12th Fail Full Movie Download कैसे बना IPS Manoj Kumar Sharma यहां देखें

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12th Fail Full Movie Download: हाल ही लॉन्च हुआ 12th Fail Movie लोगों के बीच बहुत चर्चों के साथ सुर्ख़ियों में हैं। ऐसे में सभी लोग जानना चाहते हैं कि इस 12th Fail Movie का पूरा कहानी क्या है? और इसको कैसे डाउनलोड कर सकते हैं कहां पर देख सकते हैं। तो इसका पूरा विस्तार जानकारी नीचे बताया गया है जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं तो चलिए देखते हैं इसका पूरा कहानी।

12th Fail Movie किसके द्वारा बनाया गया है।

विधु विनोद चोपड़ा को फिल्में बनाते 45 साल हो गए। उनके खाते में हिंदी सिनेमा की चंद बेहतरीन फिल्में मसलन ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘थ्री ईडियट्स’ जमा हैं, लेकिन इनके निर्देशक वह नहीं हैं। विधु के निर्देशन का कमाल जिन फिल्मों में दिखा, उनमें ‘खामोश’, ‘परिंदा’ और ‘1942 ए लव स्टोरी’ जैसी कालजयी फिल्में शुमार हैं। फिल्म ‘12वीं फेल’ में विधु विनोद चोपड़ा ने फिर से अपना निर्देशकीय हुनर दिखाया है। 12th Fail Full Movie Download

12th Fail Full Movie Download
12th Fail Full Movie Thumbnail

वह शहर से निकले हैं। मध्य प्रदेश के गांवों की कहानी लेकर आए हैं। उन्होंने एक ऐसी फिल्म इस बार निर्देशित की है जिसे देखते हुए दर्शकों की आंखें भी भर आईं और लोग ने तालियां भी खूब बजाईं। हर युवा को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। एक तो ये समझने के लिए कि जब अंधेरा बहुत गहरा हो तो रोशनी नजदीक ही होती है और दूसरे इसके लिए भी कि जवानी का प्रेम सिर्फ भटकाता ही नहीं है, अगर प्रेम सच्चा हो तो ये कामयाबी का सही रास्ता भी दिखाता है। 12th Fail Full Movie Download

12th Fail Movie किस व्यक्ति पर बनाया गया है

12th Fail Full Movie एक फेलियर व्यक्ति को सक्सेस होने पर बनाई गई फिल्म है। यह 12वी फैल मूवी IPS Manoj Kumar Sharma के जिंदगी 12वीं फैल होने के बाद किस प्रकार से उनमें एक अलग जुनून पैदा हुआ और वह एक बार 12th Fail होने के बाद किस तरह IPS officer बन गए। इसकी पूरी कहानी नीचे लिखा गया है। 12th Fail Full Movie Download

12th Fail Full Movie का पूरा कहानी

अनुराग पाठक के लिखे उपन्यास ‘12वीं फेल’ पर बनी फिल्म के लेखन का तमगा वैसे तो विधु ने अपने पास ही रखा है लेकिन अच्छा लगा था देखकर जब ट्रेलर की एंड प्लेट पर उनकी इस फिल्म की लेखन टीम के तीन और नाम जसकुंवर कोहली, अनुराग पाठक व आयुष सक्सेना के नाम भी विधु के ठीक नीचे वाली लाइन में उतने ही मोटे अक्षरों में लिखे दिखे। फिल्म ‘परिंदा’ के संवाद लेखक इम्तियाज हुसैन आज तक इस दर्द से बाहर नहीं आ पाए हैं कि उनके लेखन का सही इकराम उन्हें नहीं मिला। 12th Fail Full Movie Download

12th Fail Full Movie Download
12th Fail Full Movie Download Actor

फिल्म ‘12वीं फेल’ की मजबूती इसके लेखन में ही है। विधु विनोद चोपड़ा ने इसके बाद बस अपनी टीम के साथ उसे लोकेशन पर जाकर ढंग से शूट कर लिया है। उन्होंने अपने पुराने फिल्मी पैंतरे छोड़े हैं और सिनेमा की उस मूल भावना को इस फिल्म में पकड़ा है जो दर्शकों और किरदारों के बीच एक भावनात्मक रिश्ता बनाने के काम आती है। 12th Fail Full Movie Download

फिल्म के टीज़र के बारे में बात करते हुए, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा कहते हैं, ”यह फिल्म हमारे संविधान की रक्षा करने वाले ईमानदार अधिकारियों और उनके नक्शेकदम पर चलने की इच्छा रखने वाले अनगिनत छात्रों को ट्रिब्यूट है. अगर यह फिल्म कुछ व्यक्तियों को भी ईमानदारी और एक्सीलेंस के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है, तो मैं इसे सफल मानूंगा।” 12th Fail Full Movie Download

12th Fail Full Movie Download Kaise Kare

12th Fail Full Movie Download इसके बारे में ज़ी स्टूडियोज़ के चीफ बिजनेसमैन ऑफिसर, शारिक पटेल ने कहा,”12वीं फेल छात्रों की चुनौतियों और लंबी चलने वाली दोस्ती के साथ उनके लचीलापन और प्रामाणिक स्टूडेंट लाइफ का प्रदर्शन करती है. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में, यह युवाओं की भावना और विपरीत परिस्थितियों पर विजय का जश्न मनाने वाली एक आकर्षक सिनेमाई यात्रा बन जाती है.” विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुआ है।

12th Fail Full Movie Download
12th Fail Full Movie Download Clips

12th Fail Full Movie किस लोगों के लिए बनाया गया है

यह फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है, जो असफलताओं को #RESTART के अवसर के रूप में देखते हैं और इसमें शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित ‘रीस्टार्ट’ नाम का एक हाई-ऑक्टेन गाना शामिल है. इसके दो वर्जन हैं, एक स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखित और दूसरा रफ़्तार द्वारा लिखा गया हैं. ये दोनों गीत आज की कभी हार न मानने वाली पीढ़ी को एक नए एक्सप्रेशन देते हैं। 12th Fail Full Movie Download

सोशल मीडिया परफॉलो करें
InstagramClick Here 👈🏻
FacebookClick Here 👈🏻
TwitterClick Here 👈🏻
TelegramClick Here 👈🏻
ThreadsClick Here 👈🏻
Official WebsiteClick Here 👈🏻
Tez Samay Social Media Page

12th Fail Movie Trailer यहां देखें

12th Fail Movie Official Trailer

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
1 Comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ