12th Ke Baad Kya Kare बेस्ट कोर्सेज
12th Ke Baad Kya Kare: बाहरवीं के बाद रिजल्ट आते ही सभी बच्चों की ये परेशानी बढ़ जाती है कि अब आगे क्या करे जो अपना भविष्य सफल कर सके। दरअसल ये उलझन हर विद्यर्थियों की है, जो विषयो के विकल्पों के बीच अपने भविष्य को तलाश रहा है। आज हम बात करेंगे की 12th Ke Baad Kya Kare और कौन कौन से कोर्स है जिनसे आप अपना करियर बना सकते है । तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है
पहले का समय था जब बाहरवीं के बाद करियर विकल्प गिनती के ही होते थे जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल और सिविल सर्विसेज। जो विद्यार्थी पढ़ने में अच्छा होता था वो इन विकल्पों के ही चुनाव करता था। लेकिन आज के टाइम में इतने विकल्प हो गए हैं कि बच्चाे को समझ में नही आता है कि 12th के बाद कौन सा कोर्स करें तथा इसकी पूरी जानकारी कहाँ से लें। और अगर वो गलत विकल्प चुन लेता है तो भविष्य दांव पर लग जाता है। 12th Ke Baad Kya Kare
12th के बाद करियर की योजना (Plan your career):
12वीं पूरी कर लेने के बाद कुछ ऐसी बातें भी होती है जिनको ध्यान में रख कर चला जाये तो कोर्स और कॉलेज दोनों चुनने में आसानी हो जाती है इन छोटी छोटी बातो का अगर पता हो तो सफलता के ज्यादा रास्ते खुल सकते हैं। तो आइए हम पहले कुछ टॉपिक्स के बारे में बात करते है जो 12th के बाद आपको अपना कोर्स और कॉलेज चुनने में सहायता करेंगे उसके बाद निचे पुरे कोर्सेज के बारे में भी बताया गया है।आज के टाइम में आप किसी भी क्षेत्र में चले जाइये सब तरफ COMPETITION बढ़ गई है। सभी क्षेत्रों में सीमित मात्रा में ही प्रवेश मिलता है। 12th Ke Baad Kya Kare
12th के बाद किसी भी कॉलेज में चले जाओ वहां सीमित मात्रा में ही प्रवेश मिलता है, क्योंकि competitors की संख्या ज्यादा है।आप भले ही बहुत प्रतिभा या क्षमता युक्त हों, मेरिट हों, लेकिन कई बार सब कुछ पास होने के बावजूद भी मनचाहे कोर्स या कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता। इसके लिए जरूरी है 12th Ke Baad Kya Kare आप क्या करे कि आपको सफलसफलता मिल सकें। एक से ज्यादा योजना होने से आपके दिमाग मे जोर नहीं पड़ेगा मनचाहे कोर्स न मिलने के कारण। 12th के बाद आप अच्छी योजना के लिए करियर काउंसलर, अपने शिक्षकों, पुराने छात्रों की भी मदद ले सकते हैं।
12वीं के बाद प्रमुख कोर्स की लिस्ट क्या है?
आमतौर पर 12वीं के बाद अंडरग्रेजुएट कोर्स की अवधि 3 साल या 4 साल होती है, लेकिन इंटीग्रेटेड कोर्स की अवधि 5 साल है। छात्र अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार कॉमर्स, आर्ट्स, PCM या PCB में 12वीं उत्तीर्ण छात्र अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं। 12th Ke Baad Kya Kare के लिए लोकप्रिय कोर्सेज यहां दिए हैं-
12th PCM के बाद उपलब्ध प्रमुख कोर्स निम्नलिखित है:
- बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
- नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA)
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
- मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
- Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स जो 2-3 साल का CPL प्रोग्राम प्रदान करवाती हैं)
12th PCB से उत्तीर्ण करने के बाद प्रमुख कोर्स इस प्रकार है:
- बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
- बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)
- बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
- बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
- बीएससी इन एग्रीकल्चर
- बी. फार्मा (B Pharma)
- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
- माइक्रोबायोलॉजी जेनेटिक्स
- एनवायरनमेंटल साइंस
- फॉरेंसिक साइंस
- नर्सिंग
12th कॉमर्स के बाद आप इन कोर्सेज में अपना करियर बना सकते है :
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
- B.Com (General)
- B.Com (Hons.)
- बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
- बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
- कंपनी सेक्रेटरी (CS)
- सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
- कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
12th के बाद सही विषयों का चुनाव करे:
अगर अपने 12वीं पास कर ली है और सही राह चुनने में भर्मित है 12th Ke Baad Kya Kare तो आप सबसे पहले अपनी पसंद को प्राथमिकता दें और यह सुनिश्चित करें कि आप किस विकल्प में अच्छा प्रदर्शन कर सकतें हैं। अगर आप रचनाशील हैं तो विज्ञापन, फैशन, डिज़ाइन जैसे कोर्स चुन सकते हैं और अगर आपका दिमाग विश्लेषणात्मक है, तो आपके लिए इंजीनियर या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र बेहतर रहेंगे। 12th के बाद छात्र जब भी किसी खास कोर्स में जाने की सोचे तो एक बात स्पष्ट रखें कि उस कोर्स को चुनने में उनका मकसद क्या हैं। कोर्स चुनते वक़्त इन 2 बातों का ध्यान अवश्य रखें। 12th Ke Baad Kya Kare
- अपनी पसंद के आधार पर ही विषयों और कोर्स को चुने जिसमे आप अच्छा रिस्पॉन्स दे सके। कभी भी दूसरों की नकल न करें कि मेरे मित्रों ने ये कोर्स चुना में भी यही करता हूं। क्योंकि हर छात्र का लक्ष्य, प्रतिभा और रुचि अलग होती है।
- किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले आप अपना स्वमूल्यांकन (Self assessment) करें। आप खुद में देखें कि आप किस क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। जितनी भी आपकी रुचियाँ है उन सभी की लिस्ट बनाये। ओर यह तय करें कि इस लिस्ट में आप किन विषयो ओर क्षेत्र में ज्यादा मन लगा सकते हैं। और फिर उन में आगे बढे ओर पूरी मेहनत करें। 12th Ke Baad Kya Kare
12th के बाद सही संस्थान का चयन (Choose the right institute):
12th Ka Baad Kya Kare: आजकल सभी संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होती है। लेकिन सभी छात्र प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाते फिर वे जिन संस्थानों में जगह होती है जैसे प्राइवेट कॉलेज तो वे उनकी तरफ रुख करतें है दाखिल लेने के लिए। पर ये बात याद रखें कि आजकल कॉलेज तो बहुत है पर उनमे भी काफी कमिया होती है जिससे आपका पैसा भी बर्बाद होता है और बच्चे का भविष्य भी दांव पर लगता है। 12th के बाद किसी भी कॉलेज को चुनते समय पहले इन बिन्दुओ पर विचार जरूर करें। 12th Ke Baad Kya Kare
- पहले यह पता करें कि जिस कॉलेज में जाना है वो समुचित रेगुलेटरी अथॉरिटी (Proper regulatory authority) से मान्यता प्राप्त है या नहीं?
- फैकल्टी की गुणवत्ता (Quality of faculty) कितनी है?
- कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर, लेक्चरर और असिस्टेंट प्रोफेसर का अनुपात कितना है। कम होने पर आपके लेक्चर सही प्रकार से लग नहीं पाएंगे।
- पाठ्यक्रम विविधता (Course diversity)
- प्लेसमेंट या जॉब मिलने का प्रतिशत।
- मूलभूत सुविधाएं (Basic facilities)
आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी को अच्छे से समझे होंगे और इसी तरह के एजुकेशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज Tezsamay से जुड़े रहे और WhatsApp पर ज्वॉइन कीजिए।