Upcoming Car in India 2024: यदि आप लग्जरी कारों के शौकीन हैं तो यह साल 2024 आपके लिए हर एक सपनों को पूरा करने वाले हैं। भारतीय बाज़ार में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च होने जा रहा हैं, जिसमें कई लग्जरी फीचर्स मौजूद होगा और इसकी कीमतें आपके बजट के अंदर होने वाला है। Tata, Mahindra, Maruti Suzuki और भी कई कंपनियां अपना कार को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी तो आइये जानें हैं 5 बेहतरीन फीचर्स वाला upcoming car जो आपके बजट में हो।
Upcoming Car in India 2024: Overview
सबसे पहले हम एक टेबल द्वारा Upcoming Car in India 2024 के बारे में जान लेते हैं कौन कौन से 5 ऐसी कार भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगी, जो सभी के बजट के अंदर हो और फीचर्स से भी भरपूर –
Upcoming Cars | Launch in India |
---|---|
Tata Punch EV | Expected in February 2024 |
Mahindra XUV300 | June 2024 |
New Maruti Suzuki Swift | September 2024 |
Toyota Veloz | Expected End of 2024 |
Tata Harrior EV | Expected End of 2024 |
Tata Punch EV
सबसे पहले हम बात करते हैं Upcoming Car in India 2024 की लिस्ट में Tata Motors की आने वाली कार Tata Punch EV के बारे में, तो टाटा मोटर्स अपना Punch EV को बहुत ही जल्द लॉन्च करेगी जिसमें आपको देखने के लिए मिलेगी 6 airbags 360 degree camera के साथ spot monitor, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल क्रूज कंट्रोल, 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्पले सिस्टम, 500 किलोमीटर से अधिक रेंज, 400 किलोमीटर से अधिक रेंज व 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड मिलेगी।
Mahindra XUV400
Upcoming Car in India 2024 की अगले लिस्ट Mahindra XUV400 के बारे में अब बात करते हैं। इसमें आपको सनरूफ, ड्राइवर केबीन में एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। 257 लीटर का बूट स्पेस, Mahindra XUV400 EV में इंटीरियर में ब्लू डुअल टोन कलर थीम मिलेगा, जो इसे हाई क्लास लुक देता है। सीट कवर में ब्लैक और ब्लू कलर दिया गया है। इस कार में वायरलेस चार्जिंग और स्टाइलिश गियरलीवर दिया गया है।कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डिजिटल इस्ट्रूमेट क्लस्टर मिलेगा। इसकी पूरी जानकारी आने वाले में मिल जायेगा।
New Maruti Suzuki Swift
इस New Maruti Suzuki Swift में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, साथ ही वॉयस कमांड, 4.2 इंच का रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं हैं। सेफ्टी फीचर में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट के साथ ईएसपी और पार्किंग सेंसर के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं।
स्विफ्ट के 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का दमदार प्रदर्शन
मारुति स्विफ्ट 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 89 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है। यह दो ट्रांसमिशन विकल्प प्रदान करता है: एक 5-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी। दावा किया गया है कि मैनुअल के लिए ईंधन दक्षता 23.20 किमी/लीटर है और ऑटोमेटिक के लिए 23.76 किमी/लीटर है। Upcoming Car in India 2024
भारतीय बाजार में वेरिएंट रेंज और कीमत
भारत में, मारुति स्विफ्ट बेस मॉडल के लिए 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। और टॉप पेट्रोल मॉडल 9.03 लाख.रुपये तक पहुंचता है। स्विफ्ट सीएनजी की कीमत 7.85 लाख और रु. 8.53 लाख.रुपये के बीच है। स्विफ्ट ऑटोमैटिक 7.50 लाख रुपये से शुरू होती है। और तीन विकल्प प्रदान करता है। स्विफ्ट के कुल 11 वेरिएंट हैं और यह 10 रंग में आती है।
Toyota Veloz
यदि अब बात करते हैं Upcoming Car in India 2024 के अगले लिस्ट टोयोटा विलोज के बारे में तो कंपनी ने इस Toyota Veloz में 1496 सीसी का इंजन मिलेगा जो 105 हॉर्स पावर का पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने वाला है। इसकी माइलेज 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर की होगी जिसे आप सड़क की कंडीशन के हिसाब से तय कर सकते हैं। इसमें आपको टोयोटा इनोवा वाले सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की बहुत ही आधुनिक है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के हिसाब से यह एक फीचर्स से भरी कार होने वाली है।
भारत में एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा है और इसी को देखते हुए कंपनियां अब इस सेगमेंट में अपनी कारों को लांच कर रही है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में हमें कितनी नई एसयूवी देखने को मिलेंगी। टोयोटा वेलोस के आने से क्रेटा वाले सेगमेंट में कंपटीशन बढ़ाने वाली है और इसी को देखते हुए हुंडई भी आने वाले समय में हमें नई एसयूवी दे सकती है। Upcoming Car in India 2024
Tata Harrier EV
Upcoming Car in India 2024 की लिस्ट में अगली कार Tata Harrier EV एक शानदार और फीचर्स से भरपूर कार होने वाली है टाटा के इस Tata Harrier EV में डबल मोटर सेटअप के साथ दो बैटरी पैक दिए जा सकते हैं। इसमें 60kwh और 80kwh बैटरी पैक मिल सकता है, जो कि सिंगल चार्ज पर 400-500KM की रेंज मिल सकती है। टाटा हैरियर ईवी की लॉन्च डेट (Tata Harrier EV Launch Date) 2024 के आखिर तक बताई जा रही है। टाटा हैरियर ईवी की कीमत (Tata Harrier EV Price) 30 लाख रुपये हो सकती है। फिलहाल इसका कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। अनुमान के हिसाब 2024 के आख़िर तक लॉन्च किया जा सकता हैं।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा Upcoming Car in India 2024 के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा। यदि आप ऐसे ही आटोमोबाइल के बारे में जानना चाहते हैं तो तेज़ समय वेबसाइट के “आटोमोबाइल” पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों में देखने को मिलेगा। और भी बाइक से जुड़ी ख़बरें तुरंत जानने के लिए WhatsApp पर ज्वॉइन कीजिए।