Tata Motors हमेशा से ही ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में ग्राहकों की पसंद रही है। इस कंपनी की गाड़ियां लॉन्च के साथ ही ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो जाती है। ऐसी ही एक Tata की लोकप्रिय कार है Tata Altroz SUV इस कार के धाकड़ लुक से लेकर प्रीमियम फीचर्स तक को लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं टाटा Altroz के फीचर्स के बारे में –
Tata Altroz के धांसू फीचर्स
Tata Altroz फीचर्स में आज के समय की कई SUV से कई लेवल आगे है, क्योंकि कंपनी द्वारा इस कार में एक से बढ़कर एक आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में आपको फ्रंट व रियर पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर सीटें, लैदर स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट व रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर, अलॉय व्हील्स, और पावर एंटीना जैसे कई धांसू फीचर्स मिल जाते हैं।
Features | Specifications |
---|---|
Mileage | 19.14 to 26.2 kmpl |
Engine | 1199 to 1497 cc |
Safety | 5 Star (Global NCAP) |
Fuel Type | Petrol, CNG & Diesel |
Transmission | Manual & Automatic |
Seating Capacity | 5 Seater |
Price | Rs. 6.60 Lakh onwards |
Tata Altroz का पावरफुल इंजन
Tata के इस Altroz में आपको परफेक्ट व स्मूथ राइड के लिए बेहद पावरफुल इंजन का सपोर्ट मिल जाता है। इस कार में आपको 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, जिसमें पहले नंबर पर है 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और तीसरे नंबर पर 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 90 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Tata Altroz का बेहतरीन माइलेज
अगर हम बात करते हैं माइलेज की तो एक पावरफुल इंजन होने का असर कार की माइलेज पर भी पड़ता है। ऐसे में Altroz में आपको पेट्रोल इंजन में 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि सीएनजी इंजन में 26.2 किलोमीटर प्रति ग्राम तक का माइलेज देखने को मिल जाता हैं। टाटा मोटर्स का यह कर टाटा एल्ट्रोज में पेट्रोल डीजल और CNG Fuel Tank System भी देखने को मिल जाता हैं।
Tata Altroz का एडवांस सेफ्टी सिस्टम
Tata Motors की गाड़ियां सेफ्टी के मामले में भी काफी लोकप्रिय हैं। ऐसा ही कुछ Altroz में भी देखने को मिल जाता है। टाटा Altroz में आपको सेफ्टी के तौर पर 2 एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Tata Altroz की कीमत
Tata Altroz के कीमत की बात करें तो इस कार को 6.60 लाख रुपये से 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक के प्राइस के साथ मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत लगभग 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक पहंच जाती है। हर शोरुम की क़ीमत कुछ 19 या 20 हो सकती हैं वहां की शहर के हिसाब से यदि आप अपने शहर में टाटा एल्ट्रॉज की क़ीमत को जानना चाहते हैं तो आप टाटा मोटर्स के इस लिंक पर जाकर पता कर सकते हैं।
अब हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा टाटा एल्ट्रोज के बारे में दिया गया जानकारी से आपको पूरी सहयता मिला होगा। यदि आप कार को खरीदना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर तेज़ समय को फ़ॉलो करें तथा आप आटोमोबाइल से जुड़ी ख़बरें जानने के लिए तेज़ समय वेबसाइट के आटोमोबाइल पेज पर जरुर जाए –
इसे भी पढ़ें –
- Tata Punch EV होने जा रही है लॉन्च, 400KM रेंज के साथ मिलेंगी कमाल की परफॉरमेंस, क़ीमत इतनी होगी
- Tata Curvv EV Price in India: 2024 में इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, जानें इसकी क़ीमत
- New Alto K10 कार के आगे Creata और Brezza भी फेल, हाइब्रिड इंजन के साथ लग्जरी लग्जरी लुक, माइलेज मे भी सबका बाप देखें कीमत।