भारतीय बाज़ार में जल्द आ रहा है POCO X6 Neo स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स  के साथ 

इस स्मार्टफोन POCO X6 Neo में भर भर कर एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स दिया है  

इसमें 6.67 इंच का OLED Screen वाला दमदार डिसप्ले दिया है, 120 Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है 

इसमें 108 MP + 2 MP का OIS प्राइमरी Camera सेटअप दिया है तथा सेल्फी के लिए 16 MP फ्रंट फेसिंग कैमरा सेटअप 

कंपनी ने 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी दिया है र्ज करने के लिए 33W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया है  

इसमें Mediatek Dimensity 6080 Chipset Processor  फिट किया है 

POCO X6 Neo स्मार्टफोन 20 मार्च 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है। 

इस स्मार्टफोन की क़ीमत के बारे में तो ₹ 23,990 रुपये की प्राइस पर इसको लॉन्च किया जा सकता हैं।