TVS Apache का नया मॉडल Apache RTR 160 4V: 160cc का Powerful इंजन सेगमेंट, लड़कियां भी हुईं इसकी दीवानी…

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apache RTR 160 4V: सभी बाइक कंपनियां 2024 में नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी नई-नई बाइक के मार्केट में अपना सिक्का जमाने के लिए लांच कर रही है वही मार्केट में तहलका मचाने वाली TVS कंपनी की सबसे खतरनाक बाइक अपाचे का नया मॉडल बाज़ार में पेश कर दिया है यह गाड़ी बहुत ही बेहतरीन फीचर्स के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर डेवलप की गई है। टीवीएस कंपनी ने यह दावा किया है कि इस गाड़ी के माइलेज के सामने किसी और गाड़ी की माइलेज टिक ही नहीं सकती।

Apache RTR 160 4V Specifications

सबसे पहले हम जान लेते हैं TVS कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया Apache RTR 160 4V Bike स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में, इस बाइक के अंदर 160 cc का इंजन फिट है जो 17.63 bhp @ 9250 rpm की शानदार पावर प्रोड्यूस कर सकता है, 45 Kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ टॉप स्पीड दिया गया है और आपको इस बाइक में 14.73 Nm @ 7250 rpm की टॉर्क देखने को मिलेगा। पूरी डिटेल्स से जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें।

FeaturesSpecifications
Engine159.7 cc, 4-Stroke
Max Power17.63 bhp @ 9250 rpm
Max Torque14.73 Nm @ 7250 rpm
Fuel SystemCarburetor/Fuel Injection
Cooling SystemAir Cooled
Gearbox5-Speed Manual
Front SuspensionTelescopic Forks
Rear SuspensionMonoshock
Brakes (Front)Disc (Optional: Drum)
Brakes (Rear)Drum (Optional: Disc)
ABSSingle-Channel ABS/Dual-Channel ABS (Variant Dependent)
Tyre Size (Front)90/90-17
Tyre Size (Rear)130/70-17
Wheel TypeAlloy
Fuel Tank Capacity12 liters
Mileage – ARAI45 kmpl (Approx)
Kerb Weight147 kg
Dimensions (L x W x H)2035 mm x 790 mm x 1050 mm
Ground Clearance180 mm
Seat Height800 mm
Top Speed114 kmph (Approx)
HeadlampLED
Instrument ConsoleFully Digital
Colors AvailableMultiple Options
Price Range₹ 1,44,228 to ₹ 1,51,568
Apache RTR 160 4V Specifications Table

Apache RTR 160 4V Features

Apache RTR 160 4V के फीचर्स के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप कंपनी ने इस गाड़ी में भर भर के फीचर्स डाल रखे हैं इतने सारे फीचर्स शायद ही आपको किसी और गाड़ी में मिलेंगे और अपाचे की पुरानी गाड़ियों से भी अधिक फीचर्स इस गाड़ी में ऐड किए गए हैं। लड़की पटाने के लिए यह बेहतरीन Sports बाइक हैं।

Apache RTR 160 4V Features
Apache RTR 160 4V Features

इस गाड़ी में आपको डुएल चैनल एबीएस और गाड़ी के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है और यह गाड़ी पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ काफी बेहतरीन धांसू माइलेज देती है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई सारे नए फीचर्स के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी एक्सेप्ट करती है इस गाड़ी को नए भारतीय युवक खरीदना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इस गाड़ी को लड़के तो लड़के लड़कियां भी इस गाड़ी के दीवानी हो चुकी है।

Apache RTR 160 4V Color

TVS कंपनी ने Apache RTR 160 4V को लॉन्च करने से पहले मार्केट को काफी अच्छे से रिसर्च किया की बाइक ग्राहकों को कौन-कौन से कलर की गाड़ी ज्यादा पसंद आ रही है इसलिए टीवीएस कंपनी ने इस गाड़ी को 5 कलर वेरिएशंस में लॉन्च किया है। दिल्ली के शोरूम में आपको सभी कलर वेरिएशंस देखने को मिल जाएंगे आप अपना मनपसंद कलर चुनकर इस गाड़ी को आज ही बुक कर सकते हैं।

Apache RTR 160 4V Engine, Milage
Apache RTR 160 4V

Apache RTR 160 4V Engine Power Capacity

Apache RTR 160 4V की दमदार इंजन के बारे में बात करें यह गाड़ी 160 cc की और कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लैस किया गया है जो बहुत ही अधिक पावर जेनरेट करेगी या एक दमदार धांसू और तिलक लक वाली गाड़ी है कंपनी ने या दावा किया है कि यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल पर लगभग 61 किलोमीटर तक का डिस्टेंस आसानी से कर कर सकेगी। आप ऐसे ही एक और Sports बाइक Hero Xtreme 125R को भी देख सकते हैं।

Apache RTR 160 4V Price in India

टीवीएस कंपनी की Apache RTR 160 4V की कीमत भारत के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग देखने को मिल सकती है लेकिन अगर हम दिल्ली की बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹ 1,44,228 रुपए से शुरू होकर इसके टॉप वैरियंट की कीमत ₹ 1,51,568 की कीमत पर दिल्ली के शोरूम में अलग-अलग कलर में उपलब्ध है।

Apache RTR 160 4V Review

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा Hero Xtreme 125R On Road Price के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा। यदि आप ऐसे ही आटोमोबाइल के बारे में जानना चाहते हैं तो तेज़ समय वेबसाइट के “आटोमोबाइल” पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों में देखने को मिलेगा। और भी बाइक से जुड़ी ख़बरें तुरंत जानने के लिए WhatsApp पर ज्वॉइन कीजिए।

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
Leave a comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ