Bajaj Pulsar F250 and Pulsar N250: KTM की गर्मी निकाल देंगा Bajaj Pulsar का खतरनाक लुक, सॉलिड इंजन और दनादन फीचर्स के साथ देखे कीमत, टू-व्हीलर निर्माता भारत की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक पल्सर को नए रूप-रंग में पेश किया है। Bajaj Pulsar 250 को नए कैरिबियन कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने पल्सर के दोनों मॉडल Bajaj Pulsar N250 और पल्सर F250 को ही नए कलेवर में बाजार में उतार रही है। चलिए जानते है इन नए मॉडल के बारे में।
Bajaj Pulsar F250 and Pulsar N250 कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar F250 and Pulsar N250 को ब्लू और ब्लैक कॉम्बिनेशन में लॉन्च हो सकती है। पल्सर बाइक पर यह कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही आकर्षक लग रहा है। बॉडी पैनल पर भी नीला कलर है। बजाज पल्सर बाइक के हेडलैंप काउल, फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, फेयरिंग और रियर पैनल को भी नए रंग से सजाया गया है। Bajaj Pulsar बाइक के अलॉय व्हील में नीले रंग की स्ट्रिप्स देखने को मिलेंगे।
Bajaj Pulsar F250 Bike पॉवरफुल इंजन
Bajaj Pulsar F250 बाइक में इंजन की अगर बात की जाये तो Bajaj Pulsar F250 बाइक में शानदार इंजन देखने को मिलेगा। बजाज पल्सर बाइक में 250cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया। इंजन में वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन तकनीक का भी इस्तेमाल हुआ है। Bajaj Pulsar F250 बाइक में एक बड़ा फ्यूल टैंक, टू-पीस सीट, चौड़े मिरर और स्लिम एलईडी टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलेंगे। पल्सर F250 का माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर होने की बात कही गई है।
Bajaj Pulsar N250 Bike दमदार इंजन
इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N250 बाइक में आपको 248.7 cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar N250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। Bajaj Pulsar N250 बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।
इसे भी पढ़ें – नए अवतार मे लॉन्च हुई Hero Glamour 125cc Bike, अब 1 लीटर में माइलेज देंगी ज्यादा, अभी देखो कीमत!
Bajaj Pulsar N250 Bike Features
फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N250 बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। बजाज पल्सर N250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक जैसे दनादन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Bajaj Pulsar F250 and Pulsar N250 Bike Price
Bajaj Pulsar N250 and Pulsar F250 दोनों बाइक के कीमतों की बात की जाये तो Bajaj Pulsar N250 कैरेबियन ब्लू की एक्स-शोरूम कीमत 1,43,680 रुपये और Bajaj Pulsar F250 कैरेबियन ब्लू की कीमत 1,44,979 रुपये देखने को मिलेंगी।
अब हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा Bajaj Pulsar F250 and Pulsar N250 Bike के बारे में दिया गया जानकारी से आपको पूरी सहयता मिला होगा। यदि आप कार को खरीदना चाहते हैं तो WhatsApp पर Join करे और सोशल मीडिया पर तेज़ समय को फ़ॉलो करें तथा आप आटोमोबाइल से जुड़ी ख़बरें जानने के लिए तेज़ समय वेबसाइट के आटोमोबाइल पेज पर जरुर जाए –