Best 5 Smartwatch under 2000: अभी के समय में जिस तरह मोबाइल हर लोगों के पास रहता है उसी तरह हर इंसान एक बेस्ट स्मार्टवॉच लेना चाहता है अगर आप लोग भी कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन की खोज में हैं तो हमने आपके लिए Best 5 Smartwatch under 2000 का लाया है तो आईए जानते हैं कौन से हैं वह स्मार्ट वॉच और उसकी क्या फीचर्स है। अगर आप लोग भी एक शानदार स्मार्टवॉच लेने का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में हमने आपके लिए Best 5 Smartwatch under 2000 लाए जो 2024 में लॉन्च हुआ है इस स्मार्टवॉच मे एक से बढ़कर एक फीचर्स है और 10 से 15 दिन बैटरी बैकअप देखने को मिल जाएगा।
और कुछ कॉमन फंक्शन हर स्मार्टवॉच में मिल जाएगा जैसे कि ब्लूटूथ कॉलिंग कॉलिंग डायल आप अपने स्मार्टवॉच से ही कॉल रिसीव और कॉल लगा सकते हैं और इसमें न्यू लेटेस्ट फंक्शन भी ऐड किया गया है जिससे आप लोग अपने शरीर के हार्टबीट को भी चेक कर पाएंगे और वर्कआउट करते समय आपके मोबाइल अपने साथ केयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आये जानते हैं कौन से हैं वह Smartwatch और इसकी क्या खासियत है।
Best 5 Smartwatch under 2000
SmartWatch Name | Price |
---|---|
Fire-Boltt Ninja Call Pro Max | ₹1600 |
Fire-Boltt Cobra | ₹2000 |
Noise Cadet | ₹2000 |
Fire-Boltt Phonix Amoled Edition | ₹2000 |
Beatxp Vega | ₹1800 |
1. Fire-Boltt Ninja Call Pro Max
इस लिस्ट की पहली स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ninja Call Pro Max है इसमें हमें कर्व्ड डिस्प्ले और सबसे बड़ी डिस्प्ले 2.1 इंच की देखने को मिल जाती है और इसकी ब्राइटनेस 50nits देखने को मिल जाती है और इसकी सबसे अच्छी बात इसमें 230mAh की बैटरी और 7 दिन बैटरी बैकअप देखने को मिल जाती है इसी के साथ अमेजॉन पर इस स्मार्ट वॉच की रेटिंग 18000 से भी ज्यादा है तो इसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस स्मार्टवॉच की फीचर्स कितना ज्यादा शानदार होगा और इस फोन की कीमत मात्र ₹1600 रुपए है Best 5 Smartwatch under 2000
2. Fire-Boltt Cobra
अगर इस आर्टिकल के दूसरे स्मार्टवॉच की फीचर्स को देख तो यह स्मार्टवॉच मार्केट में लेटेस्ट लॉन्च हुई है यह स्मार्टवॉच दिखने में यूनिक इसकी अगर फीचर्स केवल नजर डालें तो इस स्मार्टवॉच की बैटरी बैकअप 15 दिन नॉर्मली चल जाएगी और इसमें 1.78 inch की Amoled डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी और इस स्मार्टवॉच की ब्राइटनेस 500nits मिल जाएगी इसी के साथ इसमें 60HZ रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएंगे स्मार्टवॉच की कीमत मात्र ₹2000 है तो आप लोग इसे बाय कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे अपडेट फीचर देखने को मिल जाएगी जो की नॉर्मली स्मार्टवॉच में नहीं मिल पाती है तो आप लोग Best 5 Smartwatch under 2000 इसे बाय कर सकते हैं
3. Noise Cadet
कंपनी ने इसे एक अलग डिजाइन दिया है जिससे लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगी आप लोग वर्क टाइम पर इसे इजीली यूज कर सकते हो Noise Cadet स्मार्टवॉच अभी लेटेस्ट मार्केट में लांच हुई है इसकी फीचर्स क्यों नजर डालते हैं इसकी बैटरी बैकअप 7 दिन तक आराम से निकाल कर दे देगी और इसकी डिस्प्ले 1.78” इंच अमोलेड डिस्पले और इसी के साथ इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और इसी के साथ 600nits ब्राइटनेस भी दिया गया है जो कि आप इस दिन में भी यूज कर पाएंगे और इसकी कीमत ₹2000 है जो की काफी काम है इस स्मार्टवॉच के फीचर्स के अनुसार
4. Fire-Boltt Phonix Amoled Edition
अगली स्मार्टवॉच की फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच की रेटिंग अभी तक अमेजॉन पर इसे एक लाख लोगों ने रिव्यू दिया है जो कि इस स्मार्टवॉच को काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया गया अगर इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1.43 इंच राउंड शेप डिस्प्ले देखने को मिल जाती है और इसकी बैटरी बैकअप 6 से 7 दिन तक कंपनी क्लेम करती है और इसी के साथ 700nits ब्राइटनेस डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जिसे आप लोग आराम से दिन में चला सकते हैं अगर इसकी कीमत की बात करें तो सिर्फ ₹2000 है तो आप लोग इसे बाय कर सकते हैं
5. Beatxp Vega
अगले स्मार्टवॉच Beatxp Vega है अगर इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 280 mAh की बैटरी मिल जाती है जो कि आराम से 7 से 8 दिन निकाल कर दे देंगे अगर इसकी हम डिस्प्ले की ओर नजर डालें तो 1.43 इंच कर्व राउंड शेप अमोलेड डिस्पले मिल जाता है और इसी के साथ इस स्मार्टवॉच में 1000 nits ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है जिससे आप लोग आउटडोर में भी इसे आसानी से यूज कर सकते हैं और यह कर्व डिस्प्ले के साथ आता है जिससे आपके हाथों पर भी देखने में यूनिक लगेगी तो आप लोग इसे बाय कर सकते हैं इसकी प्राइस मत्र 1800 सो रुपए है Best 5 Smartwatch under 2000
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट हमने इस लेख में आपको Best 5 Smartwatch under 2000 के बताएं इसी तरह की और भी टेक्नोलॉजी या तेज खबर पाने के लिए हमारे tezsamay के साथ जरूर जुड़े और शानदार माइलेज और फीचर्स की बाइक को खरीदने और जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Group से जुड़े।