Dolly Chaiwala का रियल नेम सुनील पाटिल है इनका जन्म 1998 नागपुर शहर में हुआ था रंगीन बाल आंखों पर पीला चश्मा और इनका चाय बनाने का स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आता है और आज कल सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है ये आम चाय बेचने वाला शख्स नहीं है हैरान करने वाली बात यह है कि अमेरिका की अरबपति बिल गेट्स इनके पास चाय पीने के लिए अपने देश छोड़कर भारत में डोली चाय बेचने वाले के पास , आए है
और Dolly Chaiwala को ये पता नहीं था कि जिनको हम चाय पिला रहे हैं वो अरबपति माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स ने इनकी चाय पीने के बाद सोशल मीडिया पर अपना बयान दिया जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है इनकी बारे में पूरी डिटेल से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े
Dolly Chaiwala and Bill gates ने क्या काहा
अमेरिका की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स ने Dolly Chaiwala के बारे में सोशल मीडिया पर इनका बहुत तारीफ किया है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर बिल गेट्स के साथ डोली चाय बेचने वाला दोनों का तस्वीर खूब वायरल किया जा रहा है और सबसे पहले विदेशों की रईस अरबपति बिल गेट्स , अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है
Dolly Chaiwala अलग तरीके से चाय बनाने का स्टाइल देखकर लोग इनके दुकान पर हजारों की संख्या में चाय पीने रोज आते हैं डोली चाय वाले दूध का पैकेट अलग तरीके से फाड़ कर उसमें डालते हैं और हैदराबाद से लौटने के बाद नागपुर में बिल गेट्स ने डोली चाय वाले से बातचीत किए तो इन्होंने कहा की इंडियन साउथ फिल्में देखने के बाद अलग-अलग स्टाइल में चाय बनाते है
Bill gates को चाय पिलाने के बाद
अमेरिका की मशहूर माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डोली की आत्मविश्वास कुछ इस कदर बढ़ गया कि वो अपने आप को नागपुर की सबसे बड़ा चाय वाले मानने लगे हैं और डोली का सपना है कि एक बार हमारे देश भारत के आदरणीय श्री प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को वो अपने हाथ से चाय बनाकर पिलाएं और डोली चायवाले को कहना है कि मैं अपने भविष्य में अपने हाथों से हमेशा चाय बनाकर लोगों को पिलाता रहूं हालांकि डोली चायवाला ने पहले से फेमस था लेकिन जब से बिल गेट्स ने इनका चाय पिया तो और Dolly Chaiwala और फेमस हो गया
Dolly Chaiwala कब से बेच रहा है चाय
दोस्तों आपको बता दें Dolly Chaiwala ने महाराष्ट्र नागपुर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अलग पहचान चाय बेचकर बना लिया हैं ये शक्स दसवीं पढ़ाई छोड़कर 16 साल से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान खोलकर लाखों रुपया कमा रहे हैं जो भी लोग डोली की चाय पीने के लिए उनके दुकान पर जाते हैं तो उनका स्टाइल देखकर दंग रह जाते हैं
और डॉली ने अपने ग्राहकों को अलग तरीके से चाय पिलाते हैं जिसकी वजह से हर कोई डोली की चाय पीने इनके पास जाते हैं और बिल गेट्स ने इनकी चाय पिलाने की स्टाइल को देखकर एक पल के लिए हैरान रह गए कई सेलिब्रिटी ने डोली की चाय पीने का स्वाद अलग अनुभव प्रदान करता है
दोस्तों आपको बात दे अगर आप dolly chaiwala के पास चाय पीने जाना चहते है तो आपको 129, Ravindra Nath Tagore Marg, Sadar, Nagpur, Maharashtra 440001 ईस एड्रैस पर जाके Dolly Chaiwala से मिल सकते है और चाय पी सकते है
आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी साहब संतुष्ट होंगे इस आर्टिकल में हमने आप सभी को Dolly Chaiwala के बारे में बताया है इसी तरह की और भी खबर पढ़ने के लिए हमारे Tezsamay के साथ जुड़े और WhatsApp ग्रुप में भी धन्यवाद!