Hero Mavrick 440 Price in India: 440 cc इंजन के साथ कई फीचर्स से लैस, जानें कितनी होगी क़ीमत

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Mavrick 440 Price in India: आप यह बात जानते ही है, कि Hero Motocorp की हर एक बाइक को लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अब बहुत जल्द Hero Motocorp अपनी धांसू लुक और सॉलिड मजबूती वाली लग्जरी बाइक Hero Marvik 440 को मार्केट में पेश करने वाली है। दरअसल, हीरो ने अपनी Hero Marvik 440 को रोडस्टर पर आधारित बनाया है, जिसका क्लासी और स्पोर्टी लुक ही लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है।

रॉकेट जैसे हवा से बात करने आ गई Hero की स्पोर्टी लुक Marvik 440 बाइक फीचर्स में KTM और Yamaha के छुड़ाए छक्के। Hero कंपनी का भारतीय मार्केट में अलग ही रुतबा है। ये कंपनी अपनी नॉर्मल बाइक्स से लेकर लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के लिए भी काफी मशहूर है। नीचे हम Hero Mavrick 440 Price in India के बारे में भी बताये हैं आप देख सकते हैं।

Hero Mavrick 440 Specifications

सबसे पहले हम जान लेते हैं Hero Mavrick 440 Bike स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में, इस बाइक के अंदर 440 cc का इंजन फिट है जो 27.36 PS @ 6000 rpm की शानदार पावर प्रोड्यूस कर सकता है, बढ़िया माइलेज के साथ टॉप स्पीड दिया गया है और आपको इस बाइक में 36 Nm @ 4000 rpm की टॉर्क, डिजिटल डिसप्ले देखने को मिलेगा। पूरी डिटेल्स से जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें।

Hero Mavrick 440 Specifications
Hero Mavrick 440 Specifications
FeaturesSpecification
Displacement440 cc
Engine TypeSingle Cylinder, Air-Oil cooled, SOHC Engine
No. of Cylinders1
Max Power27.36 PS @ 6000 rpm
Max Torque36 Nm @ 4000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity13.5 L
Body TypeCruiser
Weight191 kg
HeadlightLED
Battery Capacity12V / 8AH
Width Length Height868 mm X 2100 mm X 1112 mm
Gear Box6
Launch Date in India15 February 2024
Price in India₹1.80 Lakh – ₹2 Lakh
Hero Mavrick 440 Specifications Table

Hero Mavrick 440 Features

अगर बात करें हम इस Hero Mavrick 440 की फीचर्स के बारे में तो इसमें पांच फ्री सर्विसेज मेंटेनेंस और टायर 18 इंच का ट्यूबलेस टायर है, 1 लीटर फ्यूल रिवर्स में रखा गया है और इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक और डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ with कॉल, SMS अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, LED HiPL, 3D हीरो लोगो, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, i3S Technology, xSens Technology और भी कई शानदार फीचर्स से भरपूर है। Hero Mavrick 440 Price in India

Hero Mavrick 440 Features and Launch Date
Hero Mavrick 440 Features

Hero Mavrick 440 Engine

Hero Marvik 440 में आपको काफी बेजोड़ और मजबूत इंजन देखने को मिलने वाला है। इस बाइक में आपको 440 सीसी का एक ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो की 27 ps की पॉवर और 36 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इस इंजन के साथ आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जायेगा। Hero Mavrick 440 Price in India

Hero Mavrick 440 New Color Options

Hero Marvik 440 में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। इसमें पहले नंबर पर बेस वेरिएंट है, जिसमें स्पोक व्हील्स देखने को मिलेंगे। ये वेरिएंट सिंगल आर्कटिक व्हाइट पेंट स्कीम में मौजूद होगा। वहीं इसके बाद मिड वेरिएंट में मिश्र धातु के व्हील्स देखने को मिलेंगे, जो सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड कलर के ऑप्शन में मौजूद होंगे। इसके अलावा बचता है इस बाइक का टॉप वेरिएंट, जिसमें मशीनी मिश्र धातुओं वाले व्हील्स देखने को मिलेंगे। इसमें भी आपको 2 कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक देखने को मिल जाएंगे। Hero Mavrick 440 Price in India

Hero Mavrick 440 Price in India
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 Launch Date in India

अब यदि बात करते हैं Hero Mavrick 440 की लॉन्च के बारे में तो Hero Mavrick 440 MotoCorp 440cc Sporty Segment तथा बेहतरीन लुक के साथ, हीरो कंपनी द्वारा भारतीय बाज़ार में इस बाइक को 25 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा। यह बाइक आधुनिक सुविधाओं के साथ आने वाला है। Hero Mavrick 440 Price in India नीचे देखें

Hero Mavrick 440 Price in India

अब यदि हीरो के इस Hero Mavrick 440 Price in India की बात करें तो Hero Marvik 440 को कंपनी द्वारा ₹1.80 लाख – ₹2 लाख रूपए तक की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।

अब हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा Hero Mavrick 440 के बारे में दिया गया जानकारी से आपको पूरी सहयता मिला होगा। यदि आप कार को खरीदना चाहते हैं तो WhatsApp पर Join करे और सोशल मीडिया पर तेज़ समय को फ़ॉलो करें तथा आप आटोमोबाइल से जुड़ी ख़बरें जानने के लिए तेज़ समय वेबसाइट के “आटोमोबाइल” पेज पर जरुर जाए –

Hero Mavrick 440 Price in India

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
Leave a comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ