Honor Magic 6 Pro – आप एक कैमरा फोन के लवर है तो आपको पता होगा की मार्केट में 108MP के कई फोन मौजूद है इसके साथ ही 200MP कैमरा वाला फोन भी मार्केट में मौजूद है लेकिन 180MP कैमरा वाला पूरी दुनिया में कई नहीं देखने को मिलता अब इस की कसर Honor का Magic 6 फोन पूरी करने वाला है।
कुछ दिन पहले रेडमी ने अपनी Redmi Note 13 सीरीज में कई फोन को लॉन्च किया था जिसमे हमें 200MP का कैमरा देखने को मिलता है और अब खबर आ रही है की Honor कंपनी दुनिया का पहला 180MP कैमरा वाला स्मार्टफोन ला रही है खबर के अनुसार ऑनर कंपनी एक ऐसे फोन के उपर काम कर रही है जिसमे 180 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिलेगा यह खबर डिजिटल चैट स्टेशन पर पोस्ट की गई है जिसमे बताया जा रहा है की यह फोन Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro के नाम से लॉन्च होगा इसके साथ ही इसके फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किए गए है आइये देखते है इस फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Honor Magic 6 Pro Specifications & Features
Honor Magic 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके है जिसके अनुसार यह फोन ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकती है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलेंगी जो 66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएँगी यदि प्रोसेसर देखे तोह लीक खबर के अनुसार इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का चिपसेट देखने को मिलेगा जो एंड्रॉयड 14 के साथ आयेंगा।
Specifications | Details |
---|---|
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 SoC |
Operating System | MagicOS 8.0 based on Android 14 |
Display | LTPO OLED |
Rear Cameras | Triple Camera Setup |
180 MP periscope sensor | |
Battery | 5,800mAh |
Dust and Water Resistance | IP68-rated |
Storage and RAM Configurations | 12GB + 256GB |
16GB + 256GB | |
16GB + 512GB | |
Prices (Approximate) | CNY 4,399 (12GB + 256GB) |
CNY 4,699 (16GB + 256GB) | |
CNY 4,999 (16GB + 512GB) |
Honor Magic 6 Pro दुनिया में पहली ऐसी कैमरा
Honor कंपनी ने लाया पूरी दुनिया भर में पहला ऐसा कैमरा सेटअप जो इससे पहले किसी ने आज तक नहीं लाया था। आपने सुना या देखा होगा कि 108MP कैमरा और 200MP कैमरा जैसे बेहतरीन कैमरा सेटअप सभी कंपनियां दे रहा था लेंकिन Honor कंपनी ने Honor Magic 6 Pro ला रहा है उसमें 180MP कैमरा सेटअप दिया है जो पूरा टेक न्यूज में ख़बर का तहलका मचा दिया है। इसका दूसरा वेरिएंट Honor Magic 6 में 50MP का मैन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस 32MP के टेलीफोटो कैमरा के साथ 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम देखने को मिलेगा।
Honor Magic 6 Pro में दमदार डिसप्ले
ऑनर कंपनी द्वारा जल्द ही लॉन्च किया जाएगा Honor Magic 6 Pro में कई फीचर्स मौजूद हैं। यदि आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप डिसप्ले को भी देख लीजिए। इस Honor Magic 6 Pro में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बहुत जल्द देखने को मिलेगा।
Honor Magic 6 Pro की पावरफुल बैटरी
कंपनी यूजर की असली समस्या को देखते हुए इस Honor Magic 6 Pro Smartphone में 5800 mAh का एक पावरफुल बड़ा बैटरी दिया जाएगा, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकेगा। अगर इस स्मार्टफोन को बैटरी के हिसाब से देखा जाए तो इसका बैकअप भी अच्छा होगा जो 2 दिन तक आराम से चल जायेगा।
Honor Magic 6 Pro RAM and ROM
अगर Honor Magic 6 Pro Smartphone की बात की जाय तो कंपनी ने चीन में इसका 3 वेरिएंट लॉन्च किया है जो 12GB/256GB, 16GB/256GB तथा 16GB/512GB रैम और स्टोरेज को सपोर्ट करता है। उसी तरह यह एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि भारत में भी कुछ इसी अंदाज में पेश किया जाएगा।
Honor Magic 6 Pro Launch Date
चीन के बाद अब भारत में भी Honor Magic 6 Pro Launch हो गया है। यह एक बेहद अमेजिंग लुक वाला दुनिया का पहला 180MP कैमरा सेटअप वाला 5G Smartphone बन गया है। 11 जनवरी 2024 को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है।
Honor Magic 6 Pro Price in India
भारत में आज से 2 दिन पहले 11 जनवरी को लॉन्च किया गया यह दमदार समर्टफोन बहुत अच्छे फीचर्स के साथ आया है। उसी के अनुसार इसका भारतीय बाज़ार में 59,000 रूपये के आस पास रखा गया है। जो इस प्राइस के अनुसार ठीक ठाक हैं।
टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरें जानना चाहते हैं तो आप तेज़ समय वेबसाइट के ‘टेक्नोलॉजी’ पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों में देखने को मिलता है।
सोशल मीडिया पर | फॉलो करें |
---|---|
Click Here 👈🏻 | |
Click Here 👈🏻 | |
Click Here 👈🏻 | |
Click Here 👈🏻 | |
Telegram | Click Here 👈🏻 |
Threads | Click Here 👈🏻 |
Official Website | Click Here 👈🏻 |