5800mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Honor X50 GT फोन, 108MP कैमरा के साथ होगी इतनी कीमत

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor X50 GT: चाइनीज टेक कंपनी ऑनर ने पिछली साल भारत में अपना तगड़ा कमबैक कर एक से एक स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। इस बीच कंपनी मिड रेंज बजट में अपना एक पावरफुल फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का नाम Honor X50 GT हैं। हालांकि इससे पहले कंपनी अपना X50 को लॉन्च कर चुकी है। लेकिन इस नए स्मार्टफोन में 5800 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ 108MP कैमरे में उपलब्ध हैं।

Honor X50 GT Specifications क्या हैं ?

Honor कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बनाने में अपना होनहार दिखाया है Honor X50 GT की लीक हुई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा सेटअप, 5800 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 35W फ़ास्ट चार्जर, 16GB RAM और 512GB Storage के साथ और भी कई फीचर्स मौजूद हैं। इसका पूरा विस्तार जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें।

Honor X50 GT Specifications and Features
Honor X50 GT Specifications
CategorySpecification
PerformanceSnapdragon 8 Plus Gen 1
Octa core (3 GHz, Single + 2.5 GHz, Tri + 1.8 GHz, Quad)
12 GB RAM
Android v13
Display6.78 inches; AMOLED
1220×2652 px (431 PPI)
120 Hz Refresh Rate
Bezel-less with punch-hole display
Rear CameraDual Camera Setup
108 MP Wide Primary
2 MP Depth
LED Flash
4k @30fps Video Recording
Front Camera8 MP Wide Angle Lens
Full HD @30 fps Video Recording
Battery5800 mAh
35W Fast Charging; USB Type-C port
GeneralSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G Supported in India
256 GB internal storage, Non Expandable
Dust Resistant, Water Resistant
Honor X50 GT Full Specifications

Honor X50 GT Display

ऑनर द्वारा जल्द ही लॉन्च किया जाएगा Honor X50 GT में कई फीचर्स मौजूद हैं। यदि आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप डिसप्ले को भी देख लीजिए। इस Honor X50 GT में 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बहुत जल्द देखने को मिलेगा।

Honor X50 GT Camera Quality बेहतरीन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन Honor X50 GT 5G में 108MP का ड्यूल प्राइमरी कैमरा सेटअप HM6 सेंसर के देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ यानि कि फ्रंट कैमरा की बात किया जाए तो 8MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

Honor X50 GT Camera Quality
Honor X50 GT Camera Quality

Honor X50 GT Processor का पावर

Honor X50 GT अगर एक दमदार होने वाला है तो इसको चलने के लिए पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर SOC के साथ पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा।

Honor X50 GT Battery कितनी पावरफुल होगा

कंपनी यूजर की असली समस्या को देखते हुए इस Honor X50 GT Smartphone में 5800 mAh का एक पावरफुल बड़ा बैटरी दिया जाएगा, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकेगा। अगर इस स्मार्टफोन को बैटरी के हिसाब से देखा जाए तो इसका बैकअप भी अच्छा होगा जो 2 दिन तक आराम से चल जायेगा।

Honor X50 GT RAM and ROM

अगर Honor X50 GT Smartphone की बात की जाय तो कंपनी ने चीन में इसका 4 वेरिएंट लॉन्च किया है जो 12GB/256GB, 16GB/256GB,16GB/512GB और 16GB/1TB रैम और स्टोरेज को सपोर्ट करता है। उसी तरह यह एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि भारत में भी कुछ इसी अंदाज में पेश किया जाएगा।

  • इस स्मार्टफोन में कंपनी आपको 6.78 इंच की 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है।
  • जो 120hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट में आता है।
  • इसमें आपको 1200 nits की पीक ब्राइटनेस साथ दी गई है।
  • प्रोसेसर के लिए इस मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 1 SOC का प्रोसेसर मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमें 108MP का सैमसंग HM6 सेंसर मिलता है।
  • वहीं फोन के फ्रंट में ग्राहकों को 8MP का कैमरा दिया गया है।
  • सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले का फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • इस फोन में आपको 5800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 35 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।

Honor X50 GT Price कितने होंगे ?

इसके प्राइस की बात की जाएं तो इस फोन को कंपनी ने चीन में 4 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जो 12GB/256GB, 16GB/256GB,16GB/512GB और 16GB/1TB को शामिल किया है। इनकी कीमतें क्रमश: 2,199 युआन (लगभग 26,165 रुपये), 2,399 युआन को (लगभग 28,550 रुपये), 2,599 युआन (लगभग 30,930 रुपये) और 2,899 युआन (लगभग 34,500 रुपये) में उपलब्ध है।

वहीं भारत में रेडमी और वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किए हैं। वहीं 2 दिन पहले यानी 9 जनवरी को मोटोरोला अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है। इसके बाद पोको और सैमसंग अपने प्रीमियम फोन के सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करेगी। इन फोन्स के लिए आपको थोड़े वक्त तक का इंतजार करना होगा।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरें जानना चाहते हैं तो आप इस तेज़ समय वेबसाइट के “टेक्नोलॉजी” पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों मे बताया जाता हैं।

सोशल मीडिया परफॉलो करें
InstagramClick Here 👈🏻
FacebookClick Here 👈🏻
TwitterClick Here 👈🏻
TelegramClick Here 👈🏻
ThreadsClick Here 👈🏻
Official WebsiteClick Here 👈🏻
Tez Samay Social Media Page

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
Leave a comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ