IQOO Neo 9 Pro: 512GB RAM, Powerful बैटरी और भी कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा, क़ीमत यहां देखें

Prince Kushwaha
Prince Kushwaha  - Content Writer
7 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IQOO Neo 9 Pro: भारतीय बाज़ार में एक बार फिर IQOO अपना तूफानी रुप में तबाही मचाने आ रहा है। कंपनी द्वारा फ़रवरी में लॉन्च किया जायेगा IQOO Neo 9 Pro 5g जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिया गया है। आपको पता ही होगा जब IQOO का नाम आता है तो एक high Performance वाला स्मार्टफोन का नाम मन में दौड़ने लगता हैं। कुछ उसी अंदाज में फिर एक बार IQOO का जलवा देखने को मिलेगा। तो आइये जानते है इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

IQOO Neo 9 Pro Specifications and Features

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.78′ इंच का अलटीपीओ AMOLED Display (1260×2800 पिक्सल) 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ देखने को मिल सकता है और यह फोन एंड्रॉइड 14 के साथ भी आता है और अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो यह 4nm Snapdragon 8 Gen 2 (octa core) प्रोसेसर को सपोर्ट देखने को मिलेगा। IQOO Neo 9 Pro 5g price in India को डिटेल्स से जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें।

IQOO Neo 9 Pro
FeaturesSpecifications Details
NETWORK
TechnologyGSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G
2G bandsGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
CDMA 800
3G bandsHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
CDMA2000 1x
4G bands1, 3, 4, 5, 7, 8, 19, 28, 34, 38, 39, 40, 41
5G bands1, 3, 5, 8, 28, 38, 40, 41, 77, 78 SA/NSA
SpeedHSPA, LTE-A, 5G
LAUNCH
Announced2023, December 27
StatusAvailable. Released 2023, December 30
BODY
Dimensions163.5 x 75.7 x 8 mm or 8.3 mm
Weight190 g or 196 g (6.70 oz)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY
TypeLTPO AMOLED, 1B colors, 144Hz, HDR10+,
1400 nits (HBM)
Size6.78 inches, 111.0 cm2 (~89.7% screen-to-body ratio)
Resolution1260 x 2800 pixels, 20:9 ratio (~453 ppi density)
PLATFORM
OSAndroid 14, OriginOS 4
ChipsetMediatek Dimensity 9300 (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.25 GHz Cortex-X4 & 3×2.85 GHz Cortex-X4 & 4×2.0 GHz Cortex-A720)
GPUImmortalis-G720 MC12
MEMORY
Card slotNo
Internal256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM,
512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM
MAIN CAMERA
Dual50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.49″, PDAF, OIS
50 MP, f/2.0, 119˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm, AF
FeaturesLED flash, panorama, HDR
Video8K, 4K, 1080p, gyro-EIS
SELFIE CAMERA
Single16 MP, f/2.5, (wide)
Video1080p@30fps
COMMS
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.4, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive
PositioningGPS (L1+L5), GLONASS, BDS (B1I+B1c+B2a+B2b),
GALILEO (E1+E5a+E5b), QZSS (L1+L5), NavIC (L5)
USBUSB Type-C 2.0, OTG
FEATURES
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
MessagingSMS(threaded view), MMS, Email, Push Email, IM
BATTERY
Type5160 mAh, non-removable
Charging120W wired, 1-40% in 9 min (advertised)
MISC
ColorsBlack, Blue, Red
ModelsV2339A
PriceAbout 380 EUR

IQOO Neo 9 Pro Camera Quality

IQOO Neo 9 Pro Price in India में मिलने वाली लल्लनटॉप कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए IMX 920 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें खूबसूरत सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 4K अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करता हैं।

IQOO Neo 9 Pro Display

इस स्मार्टफोन में आपको 6.78′ इंच का अलटीपीओ AMOLED Display (1260×2800 पिक्सल) 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ देखने को मिल सकता है जिससे डिस्प्ले देखने में काफी खूबसूरत लगता है। आप इसमें मूवीज और वीडियो काफी क्लियर तरीके से देख सकते हैं।

IQOO Neo 9 Pro RAM and ROM

अगर हम बात करते हैं के इस सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12GB रैम, 256GB और 12 GB Virtual RAM के साथ भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इस फोन में मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है तथा इसमें स्टोरेज UFS 2.0 दिया गया है।

IQOO Neo 9 Pro Battery Performance

IQOO Neo 9 Pro Battery

इस स्मार्टफोन में मिलने वाली दमदार बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5,160mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। यहां 120W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।इस स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी टू टाइप- सी पोर्ट का सपोर्ट दिया हैं।

IQOO Neo 9 Pro Processor

अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 (octa core) Flagship Processor सपोर्ट देखने को मिलेगा। जो लगभग 1.7 Million Antutu Score निकाल कर देता है जिससे आप हाई ग्राफिक पर गेमिंग कर सकते हैं।

IQOO Neo 9 Pro Launch Date in India

अगर अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन IQOO Neo 9 Pro के लॉन्च डेट के बारे में तो कंपनी इस फ़ोन को भारतीय बाज़ार में 22 फरवरी 2024 को लॉन्च करेगा। जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आया है इसका पूरा विस्तार जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है।

IQOO Neo 9 Pro Price in India

IQOO Neo 9 Pro के कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फ़ोन को 35,990 रुपए (expected)की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा जो iPhone का घमंड तोड़ देंगा I IQOO का यह छबीला स्मार्टफोन,लल्लनटॉप फोटू क्वालिटी देख हसीनाएं खिचेंगी दनादन सेल्फियां।

Conclusion

अगर आप एक मिड रेंज का फ्लैगशिप और बढ़िया प्रोसेसर का फोन चाहते हैं तो IQOO Neo 9 Pro आपके लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि आप इससे बहुत देर तक बिना किसी Lag और heat के गेम खेल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरें जानना चाहते हैं तो आप इस तेज़ समय वेबसाइट के “टेक्नोलॉजी” पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों मे बताया जाता हैं।

Share This Article
Leave a comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ