KTM RC 125: KTM ये नाम भारतीय बाज़ार में काफी पुराना है। आपने अपनी लाइफ में ktm बाइक का नाम कितनी बार सुना होगा आज हम आपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप को KTM RC 125 की हमारे भारतीय बाजार में क्या कीमत है। और KTM RC 125 मे क्या-क्या फीचर्स हैं। और KTM RC 125 का ईएमआई प्लान के बारे में बताएंगे और साथ ही साथ KTM RC 125 का माइलेज और KTM RC 125 की टॉप स्पीड और इसके वजन के बारे में आप को कॉम्प्लेट जानकारी देगे
अगर आप भी KTM RC 125 को आसान किस्तों पर लेने की सोच रहे।तो हम आप के लिए एक ईएमआई प्लान लेकर आए है। जिसकी मदद से आप से आप इस बाइक को थोड़ी किस्तों पर आपने घर ले जा सकते हैं।और आपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं।तो क्या है।वो ईएमआई प्लान जानते हैं।इस ब्लॉग के माध्यम से
KTM RC 125 on road price in india
अगर हम इस बाइक के प्राइस की बात करे तो यह 2,18,556 रूपये मे यह बाइक आप को मिल जायेगी यह क़ीमत पटना बिहार के ऑन रोड कीमत है। अगर हम इस बाइक के कलर्स की बात करे यह बाइक आप को ब्लैक और सिल्वर कलर्स में देखने को मिलती है। अगर हम इसके फ्यूल टैंक की बात करे तो 13.5 लिटर फ्यूल टैंक इस बाइक मे आप को देखने को मिलता है।
इसे भी पढे – नए अवतार मे लॉन्च हुई Hero Glamour 125cc Bike, अब 1 लीटर में माइलेज देंगी ज्यादा, अभी देखो कीमत!
KTM RC 125 ka EMI plan
अगर आप के पास इस बाइक को खरीद ने के लिए पूरे पैसे नही हैं। तो आप टेंशन मत लीजिए। क्योंकि इस ब्लॉग में हम आप को एक सानदार ईएमआई प्लान बताएंगे आप इस बाइक 30,597 का डाउन पेमेंट देकर आपने घर लेजा सकते जिसमे आप का 2 साल का ईएमआई प्लान रहेगा। 8,500 रूपये और अगर आप 3 साल का ईएमआई प्लान लेना चाहते है। तो जिस में आप का ईएमआई प्लान रहेगा। 5,889 रूपये रहने वाला है। अगर बात करे बाइक को ईएमआई पर खरीद से पहले आप के पास कोन कोन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- 1) pan card
- 2) Aadar Card
- 3) Bank passbook
- 4) Electric bill
- और अगर आप की गवर्मेंट जॉब है। तो सैलरी स्लिप आप के पास होनी चाहिए।
KTM RC 125 features
KTM RC 125 बाइक में आप को स्पीड मोटर, ओडिमीटर, ट्रिपमीटर देखने को मिलता है। इसी के साथ बाइक का रियल समय का माइलेज क्या है। वो भी आप को देखने को मिलता हैं। आगे की साइड में आप को डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।और फेरंट में अगर आप सस्पेंस देखते हो तो WP FX के USD सस्पेंस देखने को मिलते हैं।
KTM RC 125 ka engine power
KTM RC 125 मे सिलेंडर, लिकिव्ड कूल्ड, इन्जेक्टेड्ड इंजन दिया गया है। जो 9,250 आरपीएम पर 14.34 बीएचपी की पॉवर और 8000 आरपीएम पर 12 एनएम का पिक टार्क जनरेट करता है। अगर हम बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो 120 से 130 किलोमीटर/घंटा इसकी टॉप स्पीड इस बाइक में देखने को मिलती है।
और अगर हम इस बाइक के माइलेज की बात करे तो KTM RC 125 मैं आप को 37 से 38 किलोमीटर/लीटर का मायलेज देखने को मिलता हैं। और आगर हम KTM RC 125 के वजन की बात करे तो बाइक का वजन 160 किलोग्राम देखने को मिलता हैं। अगर आप बाइक को खरीदना चाहते है तहो आप KTM के अफिशल वेबसाइट पर जाके पूरी जानकारी ले सकते है