Luxury फीचर्स के साथ सिर्फ 50 हजार में खरीदें Maruti Celerio LXI, EMI में नहीं होगी दिक्कत

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Celerio LXI: भारतीय वाहन बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड हैचबैक सेगमेंट कारों की होती है। उसमें भी मारुति सुजुकी की हैचबैक को बाजार में लोग ज्यादा पसंद करते हैं। अगर बात कंपनी की कार मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) की करें, तो यह कंपनी की शानदार लुक वाली बजट सेगमेंट हैचबैक है। जिसकी बाजार में काफी पॉपुलैरिटी है। इस कार में ज्यादा केबिन और बूट स्पेस के अलावा काफी पॉवरफुल इंजन लगाया गया है। इस कार का डिज़ाइन आकर्षक है और कंपनी ने इसमें ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराया है।

Contents
Maruti Celerio LXI की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसMaruti Celerio LXI के फाइनेंस प्लान की डिटेल से जानकारीMore Read Honda का बाइक अब नया अवतार में दिखेंगे जानें Honda Shine 100 Specifications & Price Tata Sumo Gold Car सस्ती कीमतों पर लोगों को दीवाना बनाने आई 30 KM माइलेज के साथ Luxury फीचर्स देखें मात्र 1 लाख में घर लाएं Maruti Alto 800 कार, तगड़े माइलेज के साथ, यहाँ देखें डिस्काउंट ऑफर Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Eicher 551 Super Plus Tractor की चौकाने वाले फीचर्स, देखकर किसान होंगे गदगद, अभी तुरंत देखें क़ीमत Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथMaruti Suzuki Celerio LXI के इंजन की जानकारीMaruti Suzuki Celerio LXI on Road PriceMaruti Celerio LXI की माइलेज

कंपनी की इस कार के LXI वेरिएंट को अगर आप इस कार को खरीदने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन कम बजट होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आपको इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

Maruti Celerio LXI की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Maruti Celerio LXI Specifications and Features
Maruti Celerio LXI Specifications and Features

सुजुकी कंपनी ने इस दमदार Maruti Celerio LXI कार में कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा है। इसको पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें 998 cc के 3 सिलेंडर का उपयोग किया गया जो 89 Nm @ 3500 rpm टर्बो के साथ साथ 66 bhp @ 5500 rpm का पॉवर जनरेट करता है। वहीं पर इसमें 5 मेनुअल Gear टॉप स्पीड बढ़ाने के लिए तथा 60 kmpl का हाइवे माइलेज के साथ कई फीचर्स मौजूद हैं पूरा डिटेल्स से जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें।

Engine & TransmissionSpecifications
Engine998 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC
Engine TypeK10C
Fuel TypePetrol
Max Power66 bhp @ 5500 rpm
Max Torque89 Nm @ 3500 rpm
Mileage (ARAI)25.24 kmpl
Driving Range757 km
DrivetrainFWD
TransmissionManual – 5 Gears
Emission StandardBS6 Phase 2
Safety FeaturesSpecifications
Airbags2 (Driver, Front Passenger)
Boot and Fuel CapacitySpecifications
Boot Space313 litres
Fuel Tank Capacity32 litres
Brakes and SteeringSpecifications
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum
Steering TypePower assisted (Electric)
Wheels and TyresSpecifications
WheelsSteel Rims
Spare WheelSteel
Front Tyres165 / 70 R14
Rear Tyres165 / 70 R14
DetailsPrice
Showroom Price₹5.37 Lakh
On Road Price₹5.91 Lakh
Maruti Celerio LXI Specifications Details

Maruti Celerio LXI के फाइनेंस प्लान की डिटेल से जानकारी

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से मारुति सुजुकी सेलेरियो एलएक्सआई (Maruti Suzuki Celerio LXI) को आसानी से खरीदने के लिए बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5,41,126 रुपये का लोन ऑफर करती है। यह लोन आपको 5 वर्ष की अवधि के लिए मिलता है और जिसकी पेमेंट 11,444 रुपये की मंथली ईएमआई देकर करनी होती है। लोन मिल जाने के बाद इस कार को खरीदने के लिए 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होती है।

Maruti Suzuki Celerio LXI के इंजन की जानकारी

मारुति सुजुकी सेलेरियो एलएक्सआई (Maruti Suzuki Celerio LXI) में तीन सिलेंडर वाला 998cc का इंजन दिया गया है। जिसकी क्षमता 5500 आरपीएम पर 65.7 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा कंपनी ARAI द्वारा सर्टिफाइड 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है।

Maruti Suzuki Celerio LXI on Road Price

कंपनी की इस कार के Maruti Celerio LXI वेरिएंट की शुरुआती कीमत बाजार में ₹5,36,500 रुपये है। यह कीमत ऑन रोड होने पर ₹5,91,126 हो जाती है। इस क़ीमत पर भी यह कार फीचर्स के हिसाब से एक अच्छी कार मानी जाती हैं। यदि अभी आपका बजट कम हैं तो आप इसका EMI Details भी देख सकते हैं जो कि ऊपर दिया गया है।

Maruti Celerio LXI On Road Price
Maruti Celerio LXI On Road Price

Maruti Celerio LXI की माइलेज

अब आगर बात करते हैं Maruti Celerio LXI की माइलेज के बारे में तो कंपनी ने इस सेलेरियो LXI में ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराया है। मारुति सेलेरियो एलएक्सआई में 89Nm@3500rpm टर्बो और 65.71bhp@5500rpm पॉवर जनरेटिंग के लिए K10C इंजन के साथ दिया गया है जो 25.24 kmpl तथा highway पर 26 kmpl का माइलेज देता हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा Maruti Celerio LXI Car के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा। यदि आप ऐसे ही आटोमोबाइल के बारे में जानना चाहते हैं तो तेज़ समय वेबसाइट के “आटोमोबाइल” पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों में देखने को मिलेगा। और भी बाइक से जुड़ी ख़बरें तुरंत जानने के लिए WhatsApp पर ज्वॉइन कीजिए।

Maruti Celerio LXI Review

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
Leave a comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ