Maruti Suzuki Fronx कंपनी ने पिछले कुछ दशकों में 4 व्हीलर भारतीय बाजार में बहुत ही नाम कमा रही है। Maruti Fronx की हर कार को भारत में बहुत ही अधिक लोकप्रियता भी हासिल हुई है। ऐसे में एक बार फिर Maruti कंपनी ने अपनी दमदार कार Maruti Suzuki Fronx को नए अपडेट के साथ भरतीय बाजार में पेश किया है। जिसका नाम मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में दमदार लुक के साथ ये कार में शानदार माइलेज भी दिखाई देते है। गांव की कच्ची सड़को पर भी दौड़ती हुई नजर आएगी Maruti Fronx की ब्रांडेड फीचर्स वाली कार।
Maruti Suzuki Fronx Specifications
सबसे पहले हम जान लेते हैं मारुति सुजुकी के इस SUV कार की स्पेसिफिकेशन के बारे में Maruti कंपनी ने अपने इस SUV कार में कई ऐसे आधुनिक टेक्नोलॉजी को भी देखने को मिलेगा, जो अब तक बहुत ही कम SUV कार कम्पनियों ने इस्तेमाल किया हैं। मारुति सुजुकी ने इसमें ऑटोमैटिक गियर बॉक्स, Hybrid Engine, CNG ऑप्शन, डिजिटल मीटर, कई कलर के साथ भारतीय बाज़ार में पेश किया है। इसका पूरा जानकारी नीचे दिया गया है।
Features | Specifications |
---|---|
ARAI Mileage | 28.51 km/kg |
Secondary Fuel Type | Petrol |
Fuel Type | CNG |
Engine Displacement | 1197 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Max Power | 76.43bhp@6000rpm |
Max Torque | 98.5Nm@4300rpm |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Manual |
Fuel Tank Capacity | 55 Liters |
Body Type | SUV |
Maruti Suzuki Fronx Look
Maruti Suzuki Fronx SUV के शानदार लुक की बात करें तो ये कार में एयरो मॉडल सिल्हूट और नेक्स्टवेव ग्रिल भी होगी, जो नई Maruti Fronx कार को स्टाइलिश लुक देगी। ये ऑपुलेंट रेड, ब्लैक के साथ ऑपुलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, अर्थन ब्राउन, ब्लूइश ब्लैक, नेक्सा ब्लू और स्प्लेंडर सिल्वर जैसे बहुत से कलर आप्सन दिए जा रहे है।
Maruti Suzuki Fronx Branded Features
Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स की अगर बात करें तो अब ये कार में आपको बहुत से टेक्नीकल फीचर्स भी दिखाई देंगे। ये कार में आपको पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ऑटो पुश बटन स्टार्ट, 10.5 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा इस कार में बहुत से फीचर्स के तौर पर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स दिखाई देंगे।
Maruti Suzuki Fronx Powerful Engine
Maruti Fronx ने अपनी नई Maruti Suzuki Fronx के engine आप्सन के साथ भारतीय बाजार में पेश की है। जिसमें पहला इंजन 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड engine जिसकी पावर 100 बीएचपी है। ये 148 एनएम का टॉर्क। एनएम का टॉर्क भी देती है। जो 5- है। जिसमे तीन-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का आप्सन भी दिए जाये है। ये 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित भी की जाएगी।जो 90 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क पैदा करता है। जिसके 1.2 लीटर engine में CNG के आप्सन भी प्राप्त है।
Maruti Suzuki Fronx Mileage
नई Maruti Fronx के बेहतरीन माइलेज की बात करें तो 1.2 लीटर ENGINE आपको CNG में 30 किमी/किलोग्राम का माइलेज भी देता है। जिसके 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड engine 20 km प्रति लीटर तक का माइलेज देने में भी सफल होती है। गांव की कच्ची सड़को पर भी दौड़ती हुई नजर आएगी Maruti Fronx की ब्रांडेड फीचर्स वाली कार।
Maruti Suzuki Fronx Price
Maruti Fronx के रेंज की बात करें तो Maruti Suzuki Fronx SUV को कंपनी ने महज ₹7.46 लाख की शुरुआती रेंज के साथ भारतीय बाजार में पेश की जाएगी। जबकि उसके टॉप मॉडल की रेंज लगभग ₹8.33 लाख रुपये तक बताई जा रही है।
अब हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा Maruti Suzuki Fronx के बारे में दिया गया जानकारी से आपको पूरी सहयता मिला होगा। यदि आप कार को खरीदना चाहते हैं तो WhatsApp पर Join करे और सोशल मीडिया पर तेज़ समय को फ़ॉलो करें तथा आप आटोमोबाइल से जुड़ी ख़बरें जानने के लिए तेज़ समय वेबसाइट के “आटोमोबाइल” पेज पर जरुर जाए –