Motorola Edge 40 Smartphone: अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, कीमत जानें

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Edge 40 Smartphone लॉन्च हो चुका है जिसमे एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए है और साथ ही 4400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। भारतीय बाज़ार में फिर से मोटोरोला का जलवा दिखाई दे रहा है। इसकी कीमत जानकर आप भी चौक जाएंगे दरसल मोटोरोला ने अपना Motorola Edge 40 5G को लॉन्च कर दिया है आइये देखते है इस स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स।

Motorola Edge 40 Smartphone Specifications

Motorola Edge 40 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया जाये तो Motorola Edge 40 मोबाइल में आपको 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 Pixels) पोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके डिस्प्ले को सैंडब्लास्टेड एल्युमिनियम बेजल्स से द्वारा तैयार किया गया है। इस पर Curved 3D ग्लास एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है। पूरा विस्तार जानकारी के लिए नीचे टेबल देखें।

SpecificationsFull Details
Operating SystemAndroid 13
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
TypeFHD+
Size6.55 inches
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density405 ppi
Refresh Rate144 Hz
FeaturesPunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 13 MP Dual
Front Camera32 MP
ChipsetOcta-Core Mediatek Dimensity 8020
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Storage256 GB
Expandable MemoryMemory Card (Hybrid), up to 1 TB
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
Wi-FiYes
USBUSB-C
Capacity4400 mAh
Charging15W Fast Charger
Motorola Edge 40 Smartphone Specifications

Motorola Edge 40 Smartphone Camera

Motorola Edge 40 Smartphone Camera
Motorola Edge 40 Smartphone Camera

Motorola Edge 40 स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में बताया जाये तो Motorola Edge 40 मोबाइल में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का है। वहीं, दूसरा मैक्रो विजन के लिए अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 13MP का सेंसर है। Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

Motorola Edge 40 Smartphone Display

Motorola Edge 40 Smartphone में डिस्पले की क्वालिटी देखकर आपका दिल गदगद होने वाला है क्योंकि इस दमदार फ़ोन में 2400 x 1080 Pixels के साथ 6.55 इंच का FHD+ पोलेड डिसप्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के मौजूदगी में 3D Curved डिसप्ले दिया गया है।

Motorola Edge 40 Smartphone Battery & Features

Motorola Edge 40 Smartphone बैटरी पावर की बात करे तो इसमें 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी गई है।Motorola Edge 40 Smartphone के फीचर्स की बात करे तो इसमें कनेक्टिविटी के मामले इस फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर है।

Motorola Edge 40 Smartphone Features
Motorola Edge 40 Smartphone Features

Motorola Edge 40 Samrtphone RAM & ROM

Motorola Edge 40 Samrtphone में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। जो इस फ़ोन को चलने में बहुत पावरफुल बनाता है इसका कारण यह भी है कि इसमें उतना ही तगड़ा चिपसेट भी दिया गया है। Octa-Core Mediatek Dimensity 8020 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो काफ़ी पावरफुल है।

Motorola Edge 40 Smartphone Price

Motorola Edge 40 कीमत और कलर के बारे में बताया जाये तो Motorola Edge 40 को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। Motorola Edge 40 Smartphone के कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन में पेश किया गया है। ग्रीन और ब्लैक वेरिएंट वीगन लेदरबैक फिनिश के साथ आता है। जबकि ब्लू वेरिएंट में मैट एक्रेलिक रियर पैनल मिलता है।

टेक्नोलोजी से जुड़ी और भी ख़बरें जानने के लिए ‘टेक्नोलोजी’ पेज पर जाए।

यहाँ भी उपलब्ध हैंफ़ॉलो करें
InstagramClick Here 👈🏻
FacebookClick Here 👈🏻
TwitterClick Here 👈🏻
TelegramClick Here 👈🏻
ThreadsClick Here 👈🏻
Official WebsiteClick Here 👈🏻
Tez Samay Social Media Accounts

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
Leave a comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ