New Maruti Suzuki Vitara Brezza: 140 kmph की रफ़्तार नए अपडेटेड फीचर्स के साथ फिर मारी ग्रैंड एंट्री, देखें कीमत

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू और लग्जरी फीचर्स वाली SUVs की कमी नहीं है। हालांकि कुछ SUVs को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है Maruti की Vitara Brezza, जिस भारत में लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसे में लोगों की इस पसंद को देखते हुए अब कंपनी ने अपनी इस कार को अपडेट कर New Maruti Suzuki Vitara Brezza को पहले से भी बेहतर फीचर्स के साथ मार्केट में पेश कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं इस दमदार कार के फीचर्स के बारे में –

New Maruti Suzuki Vitara Brezza Specifications

हम बात करते हैं सबसे पहले New Maruti Suzuki Vitara Brezza Specifications के बारे में तो 1462 सीसी का पावरफुल इंजन इसमें फिट किया गया है जो इस एसयूवी को एक दमदार SUV कार बनाता है। इसमें पांच सीट दिया गया है जिस पर आप फैमिली के साथ जाना चाहते हैं तो कंफर्टेबल के साथ जा सकते हैं और इस पर गर्लफ्रेंड को बैठाने में बाहरी मजा आएगा। इस एसयूवी कर में फ्यूल के लिए पेट्रोल और सीएनजी सपोर्ट है इसका माइलेज 19.05 से लेकर 25.51 kmpl तक बताया जा रहा है।

New Maruti Suzuki Vitara Brezza Specifications and Features
New Maruti Suzuki Vitara Brezza Specifications
FeatureSpecification
Engine1462 cc
Mileage19.05 to 25.51 kmpl
Fuel TypePetrol & CNG
TransmissionManual & Automatic
Seating Capacity5 Seater
Max Power102 bhp
Max Torque137 nm
Top Speed140 kmph
New Maruti Suzuki Vitara Brezza Price
Zxi Varient₹ 11.05 लाख
Zxi+ Veriant₹ 12.48 लाख
New Maruti Suzuki Vitara Brezza Specifications Table

New Maruti Suzuki Vitara Brezza Features

New Maruti Suzuki Vitara Brezza को पहले से बेहतर और ज्यादा आधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसमें आपको Adas सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, पावर मिरर ,पावर विंडो, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

वहीं इसके अलावा भी इस धांसू कार में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, एसएमएस अलर्ट, अलार्म, टाइमर घड़ी और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

New Maruti Suzuki Vitara Brezza Engine

New Maruti Suzuki Vitara Brezza के इंजन की बात करें तो इस कार में अपडेट के बाद 1.5 लीटर का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 102 Bhp की अधिकतम पावर के साथ 137 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। जो एक पावरफुल इंजन माना जाता है। अब बात करते हैं हम आप इसके माइलेज के बारे में।

New Maruti Suzuki Vitara Brezza Engine
New Maruti Suzuki Vitara Brezza Engine

New Maruti Suzuki Vitara Brezza Milage

बता दें कि New Maruti Suzuki Vitara Brezza में आपको लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं ये कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। आपको फ्यूल के बारे में बीच रास्ते में कभी सोचा नहीं पड़ेगा आप एक बार फुल टैंक करके बेफिक्र होकर जा सकते हैं।

New Maruti Suzuki Vitara Brezza Price in India

बता दें कि New Maruti Suzuki Vitara Brezza को अपडेट के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Zxi और Zxi+ शामिल हैं। कीमत की बात करें तो इस कार के Zxi वेरिएंट की कीमत 11.5 लाख रुपए (एक्स शोरुम) और Zxi+ वेरिएंट की कीमत 12.48 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक रखी गई है। बाकी आप अपने शहर के शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं कुछ अलग हो सकता है आपके शहर में।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा New Maruti Suzuki Vitara Brezza के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा। यदि आप ऐसे ही आटोमोबाइल के बारे में जानना चाहते हैं तो तेज़ समय वेबसाइट के “आटोमोबाइल” पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों में देखने को मिलेगा। और भी बाइक से जुड़ी ख़बरें तुरंत जानने के लिए WhatsApp पर ज्वॉइन कीजिए।

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
Leave a comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ