Nubia Red Magic 9 Pro 5G: भारतीय मार्केट में जल्द मारेगी एंट्री इस स्मार्टफोन का नाम Nubia Red Magic 9 Pro 5G है इस स्मार्टफोन को खास गेमिंग लवर को ध्यान में रखकर बनाया गया है क्योंकि इस स्मार्टफोन में सभी तरह के फीचर्स आप सभी को मिल जाएंगे जैसे कैमरा क्वालिटी, धासू प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी, जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने के लिए मिल जाएगी अगर आप लोग भी इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें
अगर आप भी लंबे समय से Allrounder Smartphone की खोज में है तो आप सभी के लिए Nubia Red Magic 9 Pro 5G ने ऐसे मोबाइल भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है जिसमें कई आधुनिक फीचर और खास गेम खेलने का शौक रखने वाले के लिए बनाया है इस स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset का तगड़ा प्रोसेसर यूज किया गया है जिससे या स्मार्टफोन मक्खन की तरह स्मूथ चलेगी
Nubia Red Magic 9 Pro 5G specification
Nubia Red Magic 9 Pro 5G: इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की ओर नजर डालें तो या स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़कर भारतीय मार्केट में राज करने वाली है क्योंकि इस स्मार्टफोन में 6.8′ इंच अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है इसी के साथ 1600nits (पिक) ब्राइटनेस और 120HZ रिफ्रेश रेट का यूज किया गया है तथा ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है 50MP+50MP+2MP (OIS) के साथ और इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है और इस स्मार्टफोन की सबसे धांसू फीचर्स 6500mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है टेबल के माध्यम से पूरी जानकारी दी गए है
Category | Specification |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Display | |
Size | 6.8-inch AMOLED Screen |
Resolution | 1116 x 2480 pixels |
Pixel Density | 400 ppi |
Brightness | 1600 nits |
Refresh Rate | 120 Hz |
Fingerprint Sensor | In Display |
Camera | |
Back Camera: | Triple Rear: 50 MP + 50 MP + 2 MP with OIS |
Front: | 16 MP |
Video Recording | 8K @ 30 fps |
Technical | Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset |
3.3 GHz Octa Core Processor | |
16 GB RAM | |
256 GB Inbuilt Memory | |
Memory Card Not Supported | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC | |
USB-C v3.2 | |
Battery | |
Battery | 6500 mAh |
Charging | 80W Fast |
expected price in India | ₹56,990 |
Nubia Red Magic 9 Pro 5G Display
Nubia Red Magic 9 Pro 5G इस स्मार्टफोन में 6.8′ इंच का अमोलेड डिस्पले मिलता है 1116×2480 Pixel (400 PPi) पिक्सल्स डेंसिटी के साथ आने वाला है इस स्मार्टफोन को स्मूथ चलाने के लिए 120HZ रिफ्रेश रेट भी दिया गया है साथ ही में Bezel-less को भी शामिल किया गया है जिससे यह स्मार्टफोन की डिस्प्ले काफी ज्यादा क्लीन दिखने को मिलेगा
Nubia Red Magic 9 Pro 5G Processor
अगर इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में तकनीकी प्रोसेसर का यूज किया गया है इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset, 3.3 GHz, Octa Core Processor सपोर्ट मिलता है जिससे आप कोई ओवरलोड काम को भी इस स्मार्टफोन में स्मूथ की तरह कर पाएंगे बिना किसी लेग के
Nubia Red Magic 9 Pro 5G Camera
अगर इस तगड़े स्मार्टफोन की कैमरा की ओर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने के लिए मिल जाती है जिसमें 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP माइक्रो कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आने वाला है और फ्रंट कैमरा 16MP का व्हाइट एंगल कैमरा दिया गया है जिससे आप 8K@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग का मजा ले पाएंगे
Nubia Red Magic 9 Pro 5G Battery & Charger
Nubia Red Magic 9 Pro 5G इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी के द्वारा 6500mAh की लिथियम पालियम का पावरफुल बैटरी दिया गया है इसी के साथ इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग USB type -C पोर्ट सपोर्ट दिया गया है कंपनी का दावा है कि या स्मार्टफोन 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और यह आराम से 12 घंटे तक बैटरी बैकअप दे देगी
Nubia Red Magic 9 Pro 5G Ram & Rom
अगर बात करें इस स्मार्टफोन की स्टोरेज और रैम के बारे में तो इस स्मार्टफोन में आप सभी को 16GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है इसी के साथ इसमें मेमोरी कार्ड का सपोर्ट देखने के लिए नहीं मिलता है
Nubia Red Magic 9 Pro 5G इस धांसू मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड V14 पर रन करती है और इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने के लिए मिल जाता है और इसमें आप सभी को रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है इसी तरह अन्य तगड़े फीचर्स के साथ या स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है
Nubia Red Magic 9 Pro 5G Price In India
अगर बात की जाए इस तगड़े स्मार्टफोन की कीमत के बारे में तो इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी के द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कई बड़े टेक्नोलॉजी वेबसाइट दावा कर रही है की या स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में ₹56,990 रुपए से शुरू हो सकती है
Nubia Red Magic 9 Pro 5G Launch Date
इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में तो आप जान ही गए होंगे अगर आप भी इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सभी को बता दें की अभी तक कंपनी के द्वारा कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दिया गया है लेकिन Smartprix वेबसाइट के द्वारा बताया जा रहा है कि या स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 9 मई 2024 तक लॉन्च हो सकती है
निर्कर्ष
आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे इस आर्टिकल में हमने आप सभी को Nubia Red Magic 9 Pro 5G Price In India के बारे में बताया है इसी तरह की और भी टेक्नोलॉजी खबर पढ़ने के लिए हमारे Tezsamay के साथ जरूर जुड़े और WhatsApp ग्रुप में भी धन्यवाद!