POCO X6 Neo Launch Date: 12 GB RAM के साथ, आ रहा जबरदस्त स्मार्टफोन, अभी फीचर्स देखें

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
8 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO X6 Neo Launch Date in India: भारतीय बाज़ार में जल्द ही आ रहा है POCO का एक जबरदस्त स्मार्टफोन, लड़के होंगे इसके performance की, तो लड़कियां बेहतरीन कैमरा की दिवानी। कंपनी ने इसका नाम POCO X6 Neo रखा गया है। POCO कंपनी ने X सीरीज को पहले से ही मार्किट में उतार रखा है लेकिन इस POCO X6 Neo Smartphone में अब तक का सबसे बेहतरीन फीचर्स दिया है जो इसको पॉवरफुल बनाने के साथ किलर लूक भी देता है। तो आइए जानते हैं पोको कंपनी के इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पुरी details के साथ –

POCO X6 Neo Specifications

सबसे पहले हम जान लेते हैं POCO X6 Neo Specifications के बारे में कि कंपनी ने इसमें कौन कौन सी दमदार चीज़े दिये हैं उसके बाद जानेंगे POCO X6 Neo Launch Date के बारे में तो POCO कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 108 MP का OIS ड्यूल प्राइमरी कैमरा सेटअप, 5000 mAh की बड़ी बैटरी, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ गोरिल्ला ग्लास, 7.7 mm का Thinkness, Fingerprint Sensor और भी कई बेहतरीन फीचर्स दिया है। जो नीचे टेबल में पुरी जानकारी मौजूद हैं उसके बाद पूरा विस्तार से बताया गया है आप यहाँ देख सकते हैं।

POCO X6 Neo Launch Date in India, Specifications
POCO X6 Neo Specifications
FeaturesSpecification
GeneralAndroid v14, Based on MIUI 14
7.7 mm Thickness
Weight: 175 g
Side Fingerprint Sensor
Display6.67 inch, OLED Screen
1080 x 2400 pixels, 395 ppi
1920Hz PWM Dimming, 1000nits
Corning Gorilla Glass
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Camera108 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS
1080p @ 30 fps FHD Video Recording
16 MP Front Camera
TechnicalMediatek Dimensity 6080 Chipset
2.4 GHz, Octa Core Processor
12 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery5000 mAh Battery
33W Fast charging
Launch Date20 मार्च 2024 Expected
Price₹ 23,990 Expected
POCO X6 Neo Specifications Table

POCO X6 Neo Features

अब हम बात करते हैं पोको कंपनी के इस स्मार्टफोन की फीचर्स के बारे में तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन POCO X6 Neo में भर भर कर एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स दिया है जिसमें बेहतरीन कैमरा क्वॉलिटी सेटअप, 256 GB स्टोरेज, दमदार डिसप्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी, Punch Hole Display, Bluetooth के साथ कई फीचर्स मौजूद हैं। POCO X6 Neo Launch Date in India

POCO X6 Neo Display

अगर अब बात किया जाय POCO X6 Neo की डिसप्ले के बारे में तो POCO कंपनी ने इसमें 6.67 इंच का OLED Screen वाला दमदार डिसप्ले दिया है, जो 1080 x 2400 pixels, 395 ppi Resolution के साथ 1000 nits, Gorilla Glass तथा 120 Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में Punch Hole Display भी मौजुद है और 1920 Hz Dimming के साथ आता है। POCO X6 Neo Launch Date in India

POCO X6 Neo Camera Quality

POCO X6 Neo Launch Date in India, Camera Quality
POCO X6 Neo Camera

POCO कंपनी ने अपना X सीरीज के इस स्मार्टफोन POCO X6 Neo में बेहतरीन कैमरा क्वॉलिटी सेटअप दिया है जो सेल्फी पोज में लेने वाली लड़कियों का पहली पसंद हो सकती हैं। POCO ने इसमें 108 MP + 2 MP का OIS प्राइमरी Camera सेटअप दिया है जिसमें आप 1080p @ 30 fps FHD Video Recording कर सकते हैं तथा सेल्फी के लिए 16 MP फ्रंट फेसिंग कैमरा सेटअप मौजुद है जिससे तगड़ी और स्टाइलिश पोज में सेल्फी ले सकते हैं।

POCO X6 Neo Battery Performance

POCO X6 Neo में यूजर का असली समस्या को देखते हुए कंपनी ने 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी दिया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 2 से 3 दिन तक आराम से चल सकता हैं। साथ ही इस पॉवरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए POCO ने 33W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया है जिससे यह समार्टफोन 50 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता हैं।

POCO X6 Neo Processor

अब हम बात कर लेते हैं POCO X6 Neo Processor के बारे में, तो कंपनी ने अपना इस दमदार स्मार्टफोन को और भी पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 6080 Chipset फिट किया है जो 2.4 GHz, Octa Core Processor के साथ आता है। इसमें खेलने और वीडियो रिकॉर्डिंग तथा एडिटिंग करने में किसी तरह की समस्या का आपको सामना नहीं करना पड़ेगा। POCO X6 Neo Launch Date in India

POCO X6 Neo Launch Date, Display

POCO X6 Neo RAM and ROM

इस स्मार्टफ़ोन POCO X6 Neo में 12 GB RAM के साथ 8GB Virtual RAM और 256GB Internal Storage और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर मौजूद है जो कि इस फ़ोन को चलने में बहुत ही फ़ास्ट बनाता है। तथा इसमें कोई External Memory Card सपोर्ट नहीं करता है। जब मोबाइल का स्टोरेज ही इतना अधिक हो तो मेमोरी कार्ड की क्या आवश्यकता होगी।

POCO X6 Neo Launch Date in India

अगर बात किया जाय POCO X6 Neo Launch Date के बारे में तो कंपनी ने भारत में लॉन्च की तारीख के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसका Teaser और Thumbnail लीक हो गया है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह POCO X6 Neo स्मार्टफोन 20 मार्च 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है।

POCO X6 Neo Price in India

अब POCO X6 Neo Launch Date के बाद जान लेते हैं कि भारतीय बाज़ार में इस स्मार्टफोन की क़ीमत के बारे में तो ₹ 23,990 रुपये की प्राइस पर इसको लॉन्च किया जा सकता हैं। इसका क़ीमत इसके फीचर्स के हिसाब से अनुमानित किया गया है।

POCO X6 Neo Launch Date and Price in India
POCO X6 Neo Launch Date in India

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा POCO X6 Neo Launch Date in India के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा। यदि आप ऐसे ही आटोमोबाइल के बारे में जानना चाहते हैं तो तेज़ समय वेबसाइट के “टैक्नोलॉजी” पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों में देखने को मिलेगा। और भी बाइक से जुड़ी ख़बरें तुरंत जानने के लिए WhatsApp पर ज्वॉइन कीजिए।

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
1 Comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ