Social Media Influencer Kaise Bane? सही तरीका पैसा कमाने का

Saurav Kushwaha
Saurav Kushwaha  - Co-Founder & Manager
8 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो मित्रों आज के समय में हर कोई इंसान एक सफल Social Media Influencer Kaise Bane बनना चाहता है लेकिन उसे सही तरीका पता नहीं होने के कारण वो असफल हो जाता है लेकिन मैं इस आर्टिकल में आपको सही तरीका बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप एक सफल सोशल मीडिया इनफॉरमेशन बन सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं 

हेलो मित्रों सबसे पहले तो हम या जान लेते हैं कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होता क्या है

Social Media Influencer Kya hota hai 

आप में से बहुत को पता होगा कि Social Media Influencer क्या होता है लेकिन जिसे नहीं पता है उसे बता दूं आजकल हर एक इंसान के पास मोबाइल होता है हर मोबाइल में सोशल मीडिया अकाउंट होता है जैसे में Instagram Facebook Youtube और इन सब सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तरह के लोग होते हैं एक तो वे लोग जो किसी का कांटेक्ट को पसंद करते हैं और लाइक करते हैं और दूसरे वह लोग जो  कंटेंट पोस्ट करते हैं

अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो एक हो गया ऑडियंस और दूसरा हो गया क्रिएटर ऑडियंस क्रिएटर का वीडियो देखत है और क्रिएटर ऑडियंस की मनपसंद वीडियो बनाकर पोस्ट करता है जब किसी क्रिकेटर का वीडियो बहुत लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है तब वह एक सफल Social Media Influencer बन जाता है 

Social Media Influencer Kaise Bane 

 Social Media Influencer बनना कोई बड़ा बात नहीं है और ज्यादा पढ़े-लिखे की भी जरूरत नहीं है बस आपके पास किसी तरह का टैलेंट होना चाहिए नहीं तो कोई भी फील्ड का जानकारी होना चाहिए जैसे में की Comedy या technology या Dance यह आपको कुछ अलग तरीके का टैलेंट हैं तो आप Social Media अकाउंट पर पोस्ट करके एक पॉपुलर Social Media Influencer बन सकते हैं।

Category या Nich कैसे चुने 

मित्रों अब आपको एक केटेगरी चुनना है जो बहुत ही जरूरी है एक सफल Social Media Influencer बनने के लिए हमने पहले ही बताया कि आपको किसी भी तरह की ज्ञान है उसी तरह का content पोस्ट करना है आपने अकाउंट पर 

Social Media प्लेटफॉर्म चुने 

जब आप एक सही केटेगरी चुन लेते हैं उसके बाद आपको एक Social Media प्लेटफार्म चुनना होता है जिसपर आप अपना कंटेंट पोस्ट कर सके Social Media प्लेटफॉर्म Youtube , Facebook,  Instagram आदि जैसे बहुत Social Media प्लेटफॉर्म हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुनने से पहले यह भी देख लें जिस केटेगरी का वीडियो बना रहे हैं उस केटेगरी का ऑडियो किस प्लेटफार्म पर ज्यादा है 

Social Media पर अकाउंट बनाए 

उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना है किसी भी सोशल मीडिया पर जिस पर आपका ज्यादा ऑडियंस हो युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम चाहे तो तीनों सोशल मीडिया पर अकाउंट बना सकते हैं इसके बाद आपको अपने अकाउंट पर अपना कंटेंट पोस्ट करना है शुरू में आप एक से ज्यादा ही वीडियो बनाकर पोस्ट करें जिससे आपके अकाउंट पर ज्यादा ऑडियंस  आएंगे तभी तो आपके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ेंगे तभी तो आप आगे जाकर ज्यादा पैसा कमा सकेंगे

Social Media Influencer बनकर पैसा कमाने का तरीका 

मित्रों जब आपके कंटेंट को लोगों के द्वारा पसंद किए जाने लगेगा तब आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे तब आपलोग आसानी से पैसा कमा सकेंगे

Social Media Influencer Kaise Bane
Social Media Influencr strategy

AdSense अकाउंट से पैसा कमाए 

मित्रों अगर आप लोग यूट्यूब पर अपना कंटेंट पोस्ट करते हैं और आपके content पर अच्छे खासे views आ जाते हैं तब आप लोग अपने Youtube अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते हैं जब आपके अकाउंट मोनेटाइज हो जाए तो आप लोग ऐडसेंस अकाउंट जोड़कर पैसा कमा सकते हैं हर प्लेटफार्म का रूल अलग-अलग  होता है मोनेटाइजेशन इनेबल करने का

Affilate markating करके पैसा कमा सकते हैं 

एफिलिएट मार्केटिंग करके आप लोग लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं इसमें आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया पर सेल करना है सेल करने के लिए आप लोग अपने वीडियो में उस प्रोडक्ट का लिंक दे देना है और उस वीडियो में आपको इस प्रोडक्ट के बारे में अच्छा बात बता देना जिससे आप  का ऑडियंस को पता चल जाएगा कि किस प्रकार का प्रोडक्ट हैं।

एक बात का ध्यान रखना है जिस भी फील्ड का आप लोग वीडियो बनाते हैं उसे फील्ड का प्रोडक्ट को सेल करना है अगर आप लोग टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं तो आप लोग मोबाइल को सेल कर सकते हैं अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन करके ज्यादा जानने के लिए आप लोग यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है।

मित्रों जब आपके अकाउंट पर लाखों में फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप लोग Paid प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप करके लाखों रुपए कमा सकते हैं इसमें आपको कंपनियां अपना प्रोडक्ट सेल करवाने के लिए संपर्क करती है जिन इनफ्लुएंसर के फॉलोअर्स मिलियन में होती है उसे कंपनियां लाखों रुपए अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए देती है इसमें आप लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट करना होता है उस वीडियो में उस प्रोडक्ट की जानकारी देना होता है ज्यादा जानने के लिए आप लोग Social Media का सहारा ले सकते हैं Paid प्रमोशन  या स्पॉन्सरशिप क्या होता है।

Social Media Influencer अधिकतम कमाई Paid प्रमोशन के द्वारा ही करते हैं

Social Media Influencer किन किन तरीक़ों से पैसा कमाए सकते हैं 

मित्रों एक सफल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बहुत सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जैसे में Paid प्रमोशन sponsorship से collobartion या अपना खुद का प्रोडक्ट सेल करके बहुत तरीके होते हैं एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को पैसा कमाने का

Social Media Influencer बनने का क्या फायदा हैं

Social Media Influencer बनने के आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं हैं जैसे 

  • ऑनलाइन की दुनिया में आपका एक अलग ही पहचान होता है
  • आप एक सेलिब्रिटी बन जाते हैं
  • आप अपने मर्जी के अनुसार काम कर सकते हैं
  • घर बैठे पैसा कमा सकते हैं
  • आप अपने परिवार के साथ रहकर भी पैसा कमा सकते हैं
  • पैसिव इनकम कर सकते हैं जब आप काम भी नहीं करेंगे तभी आपका पैसा आता रहेगा

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने बताया कि आप लोग किस तरह से एक सफल सोशल मीडिया इन्फ्लेशन बन सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं अगर इसी तरह की आर्टिकल आप लोग पढ़ना चाहते हैं तो ‘फाइनेंस’ पेज पर जाए।

सोशल मीडिया पर तेज़ समय को फ़ॉलो करें तेज़ खबरें तेज़ी से जानने के लिए

सोशल मीडिया फ़ॉलो करें
InstagramClick Here 👈🏻
FacebookClick Here 👈🏻
TwitterClick Here 👈🏻
Official WebsiteClick Here 👈🏻
Tez Samay Social Media

Share This Article
By Saurav Kushwaha Co-Founder & Manager
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम सौरभ कुशवाहा है। मैं Tez Samay वेबसाइट का Co-Founder और Manager हूँ। मेरा आर्टिकल लिखने और पढ़ने में रुचि है। मैंने इस क्षेत्र में काफी काम करा है। लेख के माध्यम से इस वेबसाइट पर सभी तरह के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं।
2 Comments
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ