Tata Punch EV होने जा रही है लॉन्च, 400KM रेंज के साथ मिलेंगी कमाल की परफॉरमेंस, क़ीमत इतनी होगी

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Punch EV: Tata Motors भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है जिनकी गाड़ियां लोग बोहोत पसंद होकर खरीदते हैं। इनकी गाड़ियों में न केवल बढ़िया फीचर्स व परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इनकी सेफ्टी सबसे दमदार है। Punch कंपनी की एक कॉम्पैक्ट SUV है जो पिछले साल लॉन्च हुई थी। इस गाडी को लोगो ने काफी पसंद किया और इसे Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक बना दिया। अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने जा रही है। आइये देखते हैं क्या है इस गाडी में खास और क्या होगी इसकी कीमत।

Tata Punch EV Specifications

Tata Punch EV Specifications

Tata Punch EV Specifications की बात किया जाए तो 12 लाख रुपए से शुरुआत होने वाली टाटा Punch EV कार में आपको देखने के लिए मिलेगी 6 airbags 360 degree camera के साथ spot monitor, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल क्रूज कंट्रोल, 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्पले सिस्टम, 500 किलोमीटर से अधिक रेंज, 17 जनवरी 2024 को यह कर लॉन्च किया जाएगा। पूरा विस्तार जानकारी के लिए नीचे टेबल देखें।

SpecificationsDetails
Latest UpdateThe Tata Punch EV has been unveiled.
Launch DateExpected in January 2024
PriceFrom Rs 12 lakh (ex-showroom) onwards
VariantsSmart, Smart+, Adventure, Empowered, and Empowered+
ColoursPristine White, Fearless Red Dual Tone, Daytona Grey Dual Tone, Seaweed Dual Tone, Pristine White Dual Tone, and Empowered Oxide Dual Tone
Seating CapacityUp to five people
Battery Packs and RangeTwo options, offering a range of over 500 km with multiple braking regeneration modes
Features10.25-inch touchscreen system, 10.25-inch digital driver’s display, air purifier, sunroof, wireless phone charger, ventilated front seats, cruise control
Safety Features6 airbags, 360-degree camera with blind spot monitor, electronic stability control (ESC), electronic parking brake with auto hold
RivalsCitroen eC3, MG Comet EV, Tata Tiago EV, affordable alternative to Nexon EV
Tata Punch EV Specifications

Tata Punch EV में मिलेगी दमदार मोटर व बैटरी

Tata Punch EV एक कमाल की इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV होगी जिसमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ लम्बी रेंज भी मिलेगी। कंपनी का कहना है की इस गाडी में 400 किलोमीटर से अधिक रेंज व 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड मिलेगी। इतनी परफॉरमेंस काफी बढ़िया है एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV के लिए। अभी तक इस सेगमेंट में कोई दूसरी गाडी नहीं है और उम्मीद है की इसमें भी Tata ही पहले स्तन पर होगा।

Tata Punch EV Features and Price
Tata Punch EV Features

इस नई Tata Punch EV में आपको सभी बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जर, पार्किंग सेंसर्स, रियर कैमरा, आटोमेटिक गियर व और भी काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी वाले आधुनिक फीचर्स। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी होगी एक माध्यम दर के परिवार के लिए जो आपको बढ़िया सेफ्टी व परफॉरमेंस के साथ देगी।

Tata Punch EV मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

Tata Punch EV अगले साल 2024 की शुरुवात में लॉन्च हो जाएगी जिसकी बुकिंग अब दिसंबर से शुरू होने की सम्भावना है। Punch EV XE, XT, ZX, और ZX Plus Tech Lux वैरिएंट में लॉन्च होगी। उम्मीद की जा रही है की ये इलेक्ट्रिक गाडी ₹9.50 लाख से लेकर ₹12.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम की बढ़िया कीमत पर लॉन्च होगी। अगर आप एक बढ़िया काम कीमत वाली इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं तो ये एक काफी बढ़िया गाडी होने वाली है।

Tata Punch EV Price
Tata Punch EV

अगर आपको आर्टिकल पढ़ने में मजा आ रहा है और यदि ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें जानना चाहते हैं तो तेज समय वेबसाइट के ‘ऑटोमोबाइल’ पेज पर जरुर जाए।

सोशल मीडिया परफॉलो करें
InstagramClick Here 👈🏻
FacebookClick Here 👈🏻
TwitterClick Here 👈🏻
TelegramClick Here 👈🏻
ThreadsClick Here 👈🏻
Official WebsiteClick Here 👈🏻
Tez Samay Social Media Page
Tata Punch EV Review

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
3 Comments
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ