अगर आप भी सस्ते कीमत में दमदार स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो Tecno Camon 30 Premier 5G आपके लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन रहेगा इस स्मार्टफोन में कई लाजवाब फीचर देखने को मिलेगा टेक्नो कंपनी ने अपने घराहक को लुभाने के लिए Tecno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन की डिजाइन इस तरह से की है जिससे लोग इस फोन को देखते ही एस्की और आकर्षीत हो जायेगे अगर आप इस फोन की कीमत, और फीचर्स के साथ लॉन्च डेट, के बारे में जानना चहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढे….
Tecno Camon 30 Premier 5G Specification
Tecno Camon 30 Premier 5G Specification की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में नई तरह की टेक्नोलॉजी फीचर दिया गया है जिसमें आपको 6.77 इंच (LTPO) अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और 120 Hz रिफ्रेश रेट प्रदान किया है और 1264 x 2780 pixels रेजोल्यूशन मिलेगा 5000mAh की बड़ी लिथियम पालियम बैटरी के साथ 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और इसके अलावा 50 MP + 50 MP + 50 MP ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है और Mediatek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट इस्तेमाल किया गया है और इसी के साथ 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM और 512 GB Inbuilt इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है
Tecno Camon 30 Premier 5G Display
Tecno Camon 30 Premier 5G इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच अमोलेड पंच होल डिस्प्ले दिया है और इसी के साथ 1264 x 2780 pixels रेजोल्यूशन मिलेगा जो 451 ppi डेंसिटी सपोर्ट स्मार्टफोन में होगा और इस स्मार्टफोन को स्मूथ चलाने के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट का प्रदान किया गया है और इसमें In Display Fingerprint Sensor देखने को मिल जाएगा तथा इसमे LTPO स्क्रीन दिया गया है
Tecno Camon 30 Premier 5G Camera
अगर Tecno Camon 30 Premier 5G इस तगड़े स्मार्टफोन की कैमरा की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है 50 MP + 50 MP + 50 MP और इसी के साथ इस स्मार्टफोन से आप 4K @ 30 fps UHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे और इसकी फ्रंट कैमरा की ओर नजर डाले तो 50 MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है
Tecno Camon 30 Premier 5G Processor
इस धातु स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस फोन में
Mediatek Dimensity 8200 Ultimate Chipset, 3.1 GHz, Octa Core प्रोसेसर यूज़ किया है जो काफी पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है इसके अलावा इसमें 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM और 512 GB Inbuilt इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है जो एंड्राइड V14 पर फास्ट चलेगी
Tecno Camon 30 Premier 5G Antutu Score
अगर Tecno Camon 30 Premier 5G फोन के Antutu Score के बारे मे जानना चहते है तो आपको बात दे इस फोन को और बेहतर से चलाने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोनए मे 905.364 (v10) Antutu Score दिया है
इसे भी देखें – Tecno Pova 6 Pro 5G Release Date: 120W फास्ट चार्जिंग और 108MP कैमरा के साथ होगी लॉन्च मात्र ₹8000 में
IQOO 12 Pro 5G Launch Date: 165W फास्ट चार्जिंग, दमदार फीचर के साथ होने वाली है लॉन्च, जाने कीमत
Tecno Camon 30 Premier 5G Battery & Change
Tecno Camon 30 Premier 5G इस स्मार्टफोन को पावरफुल देने के लिए कंपनी के द्वारा इनके अंदर 5000mAh की लिथियम पालियम की बड़ी बैटरी प्रदान क्या है और इस फोन को चार्ज करने के लिए 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो कि मात्र 30 से 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी
Tecno Camon 30 Premier 5G Price In India
इस स्मार्टफोन की प्राइस के बारे में बात करें तो अभी तक Tecno कंपनी के तरफ से कोई अधिकारी सूचना नहीं मिला है लेकिन टेक्नोलॉजी की बड़ी वेबसाइट Smartprix के द्वारा बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹34,990 रुपया से शुरू हो सकती है
Tecno Camon 30 Premier 5G Launch Date
दोस्तों अगर आप भी Tecno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन को लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपको बता दें इस स्मार्टफोन को लेने के लिए आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा क्योंकि यह स्मार्टफोन अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन या स्मार्टफोन भारत बाजार में बहुत जल्द लांच होने वाली है खबरों से मिली गई जानकारी से ये स्मार्टफोन 26 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में लांच हो सकती है
हमें उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे इस लेख में मैंने आप सभी को Tecno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन की पूरी जानकारी के बारे में बताया है इसी तरह की और भी टेक्नोलॉजी खबर पढ़ने के लिए हमारे Tezsamay के साथ जुड़े और WhatsApp ग्रुप में धन्यवाद