Total Gaming Biography: Total gaming एशिया का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल है इस चैनल पर अभी के समय में कूल 39 मिलियन सब्सक्राइबर है और इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की टोटल गेमिंग का यहां तक का सफर,कार कलेक्शन नेटवर्थ , एजुकेशन और फैमिली डिटेल्स के बारे में पूरी विस्तार तरीके तरीके से जानेंगे तो चलिए बढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल की ओर
Total Gaming Biography की जीवनी परिचय
भारत के सबसे मशहूर और लोकप्रिय गेमिंग यूट्यूब Total Gaming के बारे में हम सभी लोग जानते हैं इस यूट्यूब चैनल को Ajju Bhai चलाते हैं जिनका रियल नाम Ajendra Variya है । अज्जू भाई अपने यूट्यूब चैनल पर 39 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब बना रखे हैं जो face reveal के बाद बढ़कर 39 मिलियन हो गया Ajju Bhai अपने यूट्यूब चैनल पर Free Fire, PUBG, GTA5 के वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं जिन्हें लाखों में लोग देखते हैं तथा पसंद भी करते हैं इनके तीन और अलग यूट्यूब चैनल भी है जिसके बारे में इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे। Total Gaming Biography
Total Gaming यूट्यूब चैनल के फाउंडर अज्जू भाई का जन्म 3 मई 2002 में गुजरात के सूरत शहर में हुआ। वर्तमान समय में भी अज्जू भाई गुजरात के सूरत शहर में ही रहते है। Ajjubhai ने अपना फेस रिवील 2023 के अंत में 30 दिसंबर को रिवील कर दिया है। इन्होंने अपना यूट्यूब करियर 2 दिसंबर 2018 को शुरू किया और बिना फेस रिवील के 5 साल में 37 मिलियन सब्सक्राइबर कर लिए जो की हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है तो आई इसलिए के माध्यम से आगे बढ़ते हैं। Total Gaming Biography
Total Gaming Education
अज्जू भाई ने अपनी प्राथमिक शिक्षा तथा 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की हुई है उसके बाद डिप्लोमा की पढ़ाई को बीच पहले सेमेस्टर में ह में ही छोड़कर अन्य कामों में लग गए। इसके बाद Total Gaming – Ajju Bhai ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में ग्रोथ हैकर के तौर पर काम करना शुरू किया। Total Gaming Biography
Total Gaming Biography YouTube Career
अज्जू भाई ने 12वीं की पढ़ाई करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लिया और बीच में ही कॉलेज को छोड़कर एक सॉफ्टवेयर कंपनी में ग्रोथ हैकर के तौर पर काम करना शुरू किया।अज्जू भाई ने जब अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया तो उससे पहले से भी यह ऑनलाइन गेम खेला करते थे Total Gaming – Ajju Bhai ने समय-स अलग-अलग यूट्यूब चैनल बनाएं जिन पर मिलियन में सब्सक्राइबर भी हासिल किए हुए हैं। Total Gaming Biography आइए जानते हैं इनके यूट्यूब चैनल के बारे में
TOTAL Gaming
अज्जू भाई ने अपना पहला यूट्यूब चैनल 2018 में स्टार्ट किया तथा उन्होंने अपना पहला वीडियो 2 दिसंबर 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया, इस वीडियो को अब तक 5,13,99,63,417 लोगों द्वारा देखा जा चुका है । इनके यूट्यूब चैनल पर 39 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और यह एशिया का सबसे बड़ा गेमिंग यूट्यूब चैनल है इनके यूट्यूब चैनल पर Free fire, Pubg, GTA5 गेम्स के वीडियो अपलोड किए जाते हैं Total Gaming – Ajju Bhai ने आज तक अपने Total gaming चैनल पर कल 887 वीडियो अपलोड किया है।
AJAY VERSE
Total Gaming यूट्यूब चैनल पॉपुलर होने के बाद 2019 में अज्जू भाई ने अपने दूसरे यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसका नाम रखा टोटल गेमिंग लाइव जिसे बाद में बदल कर AJAY VERSE कर लिया। इस पर उन्होंने पहला वीडियो 21 जून 2019 को अपलोड किया इस चैनल को 38,37,08,285 लोगों द्वारा देखा जा चुका है। Total Gaming – Ajju Bhai ने इस यूट्यूब चैनल पर जो भी यह ऑनलाइन गेम खेलते थे उसको लाइव करके लोगों को दिखाते थे इस चैनल पर अभी के समय में 6.65 मिलियन सब्सक्राइबर है। Total Gaming Biography
TG Highlights
इसके बाद Ajju Bhai ने अपना तीसरा यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया जिसका नाम रखा TG Highlights इस चैनल की शुरुआत भी 2021 में की तथा Total Gaming – Ajju Bhai ने पहला वीडियो 1 फरवरी 2021 को अपलोड किया । इस चैनल को 19,35,00,761 लोगों द्वारा देखा जा चुका है। अभी के समय में इस चैनल पर कल 1.36 मिलियन सब्सक्राइबर है
इन सभी के बाद यूट्यूब पर AJJU BHAI ने Total Gaming Shorts (1.93 million subscribers) , TG Tournament (3.5 lakh subscribers) को स्टार्ट किया। इस तरीके से Total Gaming – Ajju Bhai ने 5 या 6 यूट्यूब चैनल बनाकर उनको सफलतापूर्वक चला रहे हैं इसके आलावा अज्जू भाई के सोशल मीडिया पर भी मिलियन में फोल्लोवेर्स है। Total Gaming Biography
Total Gaming net worth:
अज्जू भाई एशिया के सबसे बड़े गेमिंग यूट्यूबर हैं तो उनके चैनल पर अभी के समय में करोड़ व्यू आते हैं जिससे उनकी कमाई महीने के 60-70 लाख (अनुमानित) आराम से कर लेते हैं। Total Gaming – Ajju Bhai इसके अलावा यह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं जिस कारण यह काफी अच्छी कमाई इंटरनेट से कर लेते हैं इसके अलावा Total Gaming – Ajju Bhai सालाना करोड़ों रुपए में कमाई करते हैं और यह हकीकत तो यह है कि वहस्पॉन्सरशिप के द्वारा भी अच्छी कमाई करते हैं। और भी मजेदार बायोग्राफी पढ़ने के लिए तेज़ समय के “बिजनेस” पेज पर जाए।