भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), ने मार्च 2024 में अपनी वाहनों पर दी जाने वाली विशेष छूट (Special Discounts) की घोषणा की है। 

इस महीने, मारुति सुजुकी अपनी एंट्री-लेवल कार ऑल्टो K10 पर ₹62,000 तक की छूट दे रही है, जो कि पेट्रोल (Petrol) और CNG दोनों वेरिएंट्स पर लागू होगी। 

कंपनी, जो पहले अपने नेक्सा डीलरशिप पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही थी ने अब अपने एरिना मॉडलों  को भी इस आकर्षक ऑफर के दायरे में ले लिया है। 

Alto K10 में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट डुआल VVT इंजन है जो शानदार पावर और टॉर्क प्रदान करता है। 

इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वेरिएंट 24.39 km/l का ईंधन दक्षता देता है जबकि CNG वेरिएंट 33.85 kmpl का माइलेज देती है। 

सुरक्षः के लिए ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट्स स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट जैसे उन्नत सुरक्षा उपाय शामिल हैं 

ऑल्टो K10 को स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे जैसे 6 आकर्षक रंग विकल्पों ) में चुन सकते हैं 

पूरी जानकारी जानने के लिए Swipe Up करें