Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती होगा सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज !

इसमें आपको सिंगल चार्ज में 312 KM की काफी बढ़िया रेंज मिल जाती हैइस गाड़ी को अभी आप मात्र ₹9 लाख़ रुपए में घर ला सकते हैं

इसमें आपको सबसे पहले 30.2 kWh की बैटरी मिल जाती है जिसको आप DC चार्जिंग की मदद से मात्र 60 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं

इसमें कुल दो एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंटर लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, क्रैश सेंसर, EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं।

एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस गाड़ी से आपको 312 किलोमीटर की रेंज काफी आराम से मिल जाती है।

इस गाड़ी में Permanent Magnet Synchronous मोटर का प्रयोग किया गया हैजो 127 bhp की अधिकतम पावर तथा 245 NM का टॉर्क जनरेट करती है।

यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 9.5 सेकंड में 0 से 100 Kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है जो की एक काफी बढ़िया बात है।

पिछले वर्ष ही इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख़ रुपए थी। लेकिन यही गाड़ी अभी आपको कार देखो की वेबसाइट पर मात्र ₹9 लाख़ रुपए में मिल रही है।

Swipe Up