Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date से पहले उलटफेर 500 MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग वाले फोन को जल्द करेगा लॉन्च, देखें कीमत

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
7 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बहुत जल्द एक बड़ा उलटफेर करने की तैयारी कर चुका है। दरअसल, Xiaomi ने अपने दमदार स्मार्टफोन Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date को भारतीय मार्केट में पेश करने का मन बना लिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अक्टूबर 2023 में घरेलु मार्केट यानी चीन में लॉन्च किया था, जिसे काफी लोकप्रियता मिली थी।

ऐसे में अब भारतीय मार्केट में भी इस कम बजट वाले और दमदार फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन के आने से तहलका मचना तय है। ये स्मार्टफोन अबतक कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट हो चुका है, जिसके बाद ये तय हो गया है कि बहुत जल्द ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में एंट्री मार सकता है। तो आइए जानते हैं Xiaomi 14 5G Smartphone के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Xiaomi 14 Pro 5G Specifications

सबसे पहले हम जान लेते हैं Xiaomi 14 Pro 5G Specifications के बारे में तो Xiaomi कंपनी ने इस दमदार स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 का दमदार प्रोसेसर, ट्रिपल AI Camera सेटअप, 120W सुपरफ़ास्ट चार्जिंग पंच hole डिस्प्ले 8के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ के साथ देखने को मिल जायेगा। पूरा विस्तार जानकारी ले लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें –

Xiaomi 14 Pro 5G Launch Dates and Specifications
Xiaomi 14 Pro 5G Specifications
FeaturesSpecification
PerformanceQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core
3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz
Penta Core + 2.3 GHz, Dual core
Display6.73 inches (17.09 cm); AMOLED, 1440×3200 px
(521 PPI), 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less with
punch-hole display
Rear CameraTriple Camera Setup, 50 MP Wide Angle
Primary Camera, 50 MP Ultra-Wide Angle Camera, 50 MP
Telephoto (upto 3.2x Optical Zoom) Camera,
Dual-color LED Flash, 8k @24fps Video Recording
Front Camera32 MP Wide Angle Lens, 4k @30 fps Video Recording
Battery4900 mAh, 120W Quick Charging v4.0
USB Type-C port
GeneralSIM1: Nano, SIM2: Nano, 5G Supported in India,
RAM and ROM12 GB RAM and 256 GB internal storage, Non Expandable,
Dust Resistant, Water Resistant
Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date25 Febuary 2024 (Expected)
Xiaomi 14 Pro 5G Price in India₹ 32,000 (Expected)
Xiaomi 14 Pro 5G Specifications Table

Xiaomi 14 Pro 5G Features

अगर बात करें हम फीचर्स की तो कंपनी ने Xiaomi 14 Pro 5G Smartphone में भर भर कर आधुनिक टेक्नोलॉजी वाला फीचर्स दिया है जिसमें बेहतरीन कैमरा क्वॉलिटी सेटअप, 256 GB स्टोरेज, दमदार डिसप्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, 4900 mAh की पॉवरफुल बैटरी, Punch Hole Display, Bluetooth के साथ कई फीचर्स मौजूद हैं। Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date in India

Xiaomi 14 Pro 5G Features
Xiaomi 14 Pro 5G Features

Xiaomi 14 5G Display

बता दें कि कंपनी ने Xiaomi 14 5G Smartphone में 6.67 इंच का AMOLED Screen वाला दमदार डिसप्ले दिया है, जो 1440×3200 pixels, 521 ppi Resolution तथा 120 Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में Punch Hole Display भी मौजुद है।

Xiaomi 14 5G Processor

Xiaomi 14 5G Smartphone में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक के लिए काफी अच्छा विकल्प है। Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date in India

Xiaomi 14 5G Camera Quality

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 14 5G Smartphone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50MP (मुख्य) + 8MP (अल्ट्रावाइड) + 5MP (टेलीफोटो) कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 14 5G Battery

बता दें कि Xiaomi 14 5G Smartphone में 4,900mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 120 वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date in India

Xiaomi 14 Pro 5G RAM and ROM

इस स्मार्टफ़ोन Xiaomi 14 Pro 5G में 12 GB RAM के साथ 8GB Virtual RAM और 256GB Internal Storage और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर मौजूद है जो कि इस फ़ोन को चलने में बहुत ही फ़ास्ट बनाता है। तथा इसमें कोई External Memory Card सपोर्ट नहीं करता है। जब मोबाइल का स्टोरेज ही इतना अधिक हो तो मेमोरी कार्ड की क्या आवश्यकता होगी।

Xiaomi 14 5G Price in India

फिलहाल Xiaomi 14 5G Smartphone की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत CNY 4,399 (लगभग ₹32,000 रुपए) तक हो सकती है या इसके कुछ अधिक भी लेकिन ₹ 40,000 रुपये के नीचे ही रहने वाला है यह कन्फर्म है। अब जानते है Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date in India के बारे में –

Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date in India

अगर बात किया जाय Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date के बारे में तो कंपनी ने भारत में लॉन्च की तारीख के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसका Teaser और Thumbnail लीक हो गया है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह Xiaomi 14 Pro 5G स्मार्टफोन लास्ट फरवरी 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है।

Xiaomi 14 Pro 5G Camera Quality
Xiaomi 14 Pro 5G Camera Quality

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा Xiaomi 14 Pro 5G Launch Date in India के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा। यदि आप ऐसे ही आटोमोबाइल के बारे में जानना चाहते हैं तो तेज़ समय वेबसाइट के “टैक्नोलॉजी” पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों में देखने को मिलेगा। और भी बाइक से जुड़ी ख़बरें तुरंत जानने के लिए WhatsApp पर ज्वॉइन कीजिए।

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
Leave a comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ