12 Mahine Chalne Wala Business Ideas: मात्र 10000 लगाकर घर बैठे 50000 मंथली इनकम कर सकते हैं

Saurav Kushwaha
Saurav Kushwaha  - Co-Founder & Manager
10 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas: बहुत सारे लोग ऐसे जो किसी फील्ड में नौकरी कर रहे हैं फिर भी वो लोग साइड से बिज़नस करना चाहते हैं लेकिन कोई तय नहीं कर पता है कि कोन सा  बिजनेस सुरु करे अगर आप एक हमेशा चलने वाला बिजनेस को शुरू कर साल भर कमाई करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए है।आपका लिया बहुत ही उपयोगी होगा 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas से संबंधित मदद मिलेगी है। आइए देखते है, 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है: कैसे शुरू करें?

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas

अगर आप लोग भी 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas खोज रहे हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं हम आपको पूरे साल चलने वाले बिजनेस की आईडिया देंगे ऐसे बिजनेस जिसमें आमतौर पर ऐसे उत्पादों या सेवाओं का कारोबार होता है जो लोगों को दैनिक जरूरत हो या आरामदायक जीवन शैली से जुड़ी होते हैं जिनकी मांग हर मौसम में रहती है तो आगे जानते

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas जैसे किराना स्टोर, मोबाइल रिपेयरिंग, मोबाइल शॉप, हेयर सैलून, मिठाई शॉप, रेस्टोरेंट होटल, आदि जैसे शामिल है इन बिजनेस की मांग हर साल बढ़ती जाती जा रही है इसलिए इसमें सफल होने की संभावना बहुत ज्यादा अधिक होती है और यह काम हर इंसान कर सकता है ना इसमें ज्यादा पूंजी लगता है

12 महीना चलने वाला बिजनेस शुरू करने के फायदे

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas शुरू करने के बहुत सारे फायदे होते हैं इनमें से आपको यह कुछ खास फायदे हो सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं

  1. ऐसे बिजनेस साल के बारे में ना चलता है।
  2. इन बिजनेस में एक बार पैसा लगाकर जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं।
  3. इन बिजनेस में मंदि का सामना नहीं करना पड़ता।
  4. इन बिजनेस में साल भर बढ़िया कमाई होती है बिना रुके हुए।
  5. इन बिजनेस को खोलकर आप लोग घर बैठे 20000 से ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं।

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas

नीचे दिए गए बिजनेस आइडिया में से किसी एक आइडिया को आप पसंद कर सकते हैं और उनमें से एक बिजनेस को चुनकर आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं और सफलता की शुभारंभ कर सकते हैं

12 Mahine Chalne Wala Business Ideasहर महीने कमाई
नाश्ते की दुकान₹10,000 से ₹30,000 प्रतिमाह
किराना स्टोर₹20,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
ट्यूशन क्लास₹80,000 से ₹1.5 लाख प्रतिमाह
चाय की दुकान₹20,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
जिम सेंटर
₹60,000 से ₹1.5 लाख प्रतिमाह
मेडिकल शॉप
₹50,000 से ₹2.5 लाख प्रतिमाह
सब्जी की दुकान₹25,,000 से ₹30,000 प्रतिमाह
पोल्ट्री फार्म बिजनेस₹50,,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
12 Mahine Chalne Wala Business Ideas List

शहर में चलने वाला बिजनेस

1. कपड़ों का बिजनेस 

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas
12 Mahine Chalne Wala Business Ideas

अगर हम भारत में कपड़ों का बिजनेस की बात करें तो वह बहुत तेजी से विकसित होने वाला बिजनेस में से एक है कपड़ा हर व्यक्ति की बुनियादी जरूरत है 

अभी के समय में कपड़े की बिक्री बहुत सी तेजी से हो रही है और यह हमेशा से चलाते आता है और इसमें आप व्यापारी को अपने कपड़ों की क्वालिटी बेहतर रखनी पड़ती है और साथी में न्यू फैशन के ट्रेन के अनुसार अपडेट रहना पड़ता है कपड़ों की बिजनेस में आप 40 से 50% तक अपनी मर्जी से कमा सकते हैं

कपड़ों की बिक्री कभी भी मंदिर नहीं होती है क्योंकि कपड़ा कैसा चीज है जो फेस्टिवल शादी बिहार यह सब सीजन में मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसके कारण यह 365 दिन चलने वाला बिजनेस है आप अपने गांव या शहर में  इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं 

2. रेस्टोरेन्ट बिजनेस 

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas
12 Mahine Chalne Wala Business Ideas

रेस्टोरेंट बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas है इस बिजनेस को आप अपने शहर में शुरू कर सकते हैं हालांकि आप इस छोटे शहरों में ढाबे के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं

रेस्टोरेंट बिजनेस की एक अच्छी बात यह है कि मलिक के फास्ट फूड का अपने अनुसार मूल निर्धारित करने का अधिकार होता है इससे या फायदा होता है कि आप लोग इस बिजनेस से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं

अभी के समय में या बिजनेस भारत में बहुत तेजी से फैलने वाला बिजनेस में से एक है क्योंकि इस बिजनेस में अपना ई-कॉमर्स आने के बाद फूड डिलीवरी की मांग भी तेजी से बड़ी है

3. किराना स्टोर 

आपने देखा होगा कि किराना स्टोर पर दिनभर भी रहती है क्या कभी सोचा है किराना स्टोर पर इतनी भीड़ क्यों होती है क्योंकि किराना स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जो 12 महीन चलता है 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas

किराना स्टोर पर हमें हमारे जीवन के छोटे-मोटे चीजों के भी आसानी से सुविधा मिल जाती है इस बिजनेस को आप लोग अपने गांव में भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में ज्यादा पूंजी भी नहीं लगता है और आप इन बिजनेस को खोलकर घर बैठे 30000 से 40000 की कमाई कर सकते हैं

4. Gym Center खोले 

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas
12 Mahine Chalne Wala Business Ideas

साल भर चलने वाले बिजनेस में से एक जिम सेंटर काफी अच्छा जरिया माना जाता है काफी सारे लोग ऐसे हैं जो अपना फिटनेस पर ध्यान देते हैं और वह फिटनेस बनाने के लिए जिम सेंटर ज्वाइन करते हैं जिम सेंटर खोलने में आपको थोड़ा पैसा इन्वेस्ट लग सकता है लेकिन काफी अच्छा कमाई कर सकते हैं और जिम सेंटर खोल रहे हैं तो वहां पर आपको जिम का सामान रखना होगा जिम के समान तो काफी सारे होते हैं

जिम खोलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होता है आप जिम उस जगह पर खोल सकते हैं जहां पर लोग आसानी से आ जा सके लोकेशन सही चुने पर आपका ज्यादा मुनाफा हो पाएगा लोकेशन सेलेक्ट करना काफी इंपोर्टेंट है इसके अलावा आप मार्केट में रिसर्च कर सकते हैं कौन सा जिम किस तरह के फैसिलिटी दे रहा है आपके अलावा अगर वहां पर कोई और बिजनेस सेंटर चलता है

तो आप उससे ज्यादा फैसिलिटी अपने जिम में दें ताकि आपका जिम में ज्यादा से ज्यादा लोग आ सके और आप ऐसा जगह लेना है जहां पर ज्यादा लोग आए और लाइटिंग का भी काफी अच्छा आपको व्यवस्था करना होगा इस तरह के अनेक बातों का ध्यान रखना होगा जिम सेंटर चलाने के लिए

5. पोल्ट्री फार्म बिजनेस

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas पोल्ट्री फार्म बिजनेस आप अपने घर बैठे ही खोल सकते हैं  और इस बिजनेस को चलाने के लिए काफी ज्यादा इन्वेस्ट भी करना नहीं पड़ेगा इस बिजनेस को आप अपने गांव में खोल सकते हैं क्योंकि गांव में या बिजनेस काफी ज्यादा चलता है पोल्ट्री फार्म बिजनेस है जो बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस है लेकिन इसका आप समझ कर करेंगे तभी आप इसमें बेहतर तरीके से पैसा कमा पाएंगे

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas

FAQ

12 महीने चलने वाला बिजनेस बहुत सारे हैं जैसे मैं रेस्टोरेंट किराना दुकान जिम सेंटर कोचिंग सेंटर आदि जी से बहुत बिजनेस आइडिया है जिसको आप करके बारे में मैंने पैसा कमा सकते हैं

सबसे ज्यादा कमाई कौन से बिजनेस में है

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस तो बहुत काफी हैं जिसमें एक बार इन्वेस्ट करने पर आप जिंदगी भर पैसा कमा सकते हैं कौन सा बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है या जानकारी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं काफी सारे बिजनेस है जिसमें बहुत अच्छे पैसे मिलते हैं और आपको इस बिजनेस को बेहतर तरीके कर पाते हैं उतना ही बेहतर आपको बिजनेस में पैसा पाएंगे

हमेशा चलने वाला बिजनेस

अगर आप लोग भी हमेशा चलने वाला बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं इस आर्टिकल में पहले ही आपको बता दिया है कि बहुत सारे बिजनेस है जो हमेशा चलते रहते हैं

आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे इसी प्रकार की और बिजनेस से जुड़ी हुई जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो हमारे tezsamay के साथ जरूर जुड़े

सोशल मीडिया परफॉलो करें
InstagramClick Here 👈🏻
FacebookClick Here 👈🏻
TwitterClick Here 👈🏻
TelegramClick Here 👈🏻
ThreadsClick Here 👈🏻
Official WebsiteClick Here 👈🏻
Tez Samay Social Media Page

Share This Article
By Saurav Kushwaha Co-Founder & Manager
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम सौरभ कुशवाहा है। मैं Tez Samay वेबसाइट का Co-Founder और Manager हूँ। मेरा आर्टिकल लिखने और पढ़ने में रुचि है। मैंने इस क्षेत्र में काफी काम करा है। लेख के माध्यम से इस वेबसाइट पर सभी तरह के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं।
2 Comments
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ