Ram Mandir Murti Kon Banaya Hai: आप लोगों को पता ही होगा कि अयोध्या में राम मंदिर 22 जनवरी को उद्घाटन हो चुका है जिसके साथ रामललाअपने स्थान पर विराजमान हो चुके हैं उद्घाटन वाले दिन राम लाल प्रणाम प्रतिष्ठा कार्यक्रम लगभग पूरी दुनिया वाले लोग देख रही हैं अगर अभी यह सोच रहे हैं कि रामलला की मूर्ति किसने बनाई है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को वह शख्स के बारे में बताने वाले हैं तो आगे जानते हैं किसने बनाई है Ram Mandir Murti Kon Banaya Hai
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा हो चुका है और सभी भक्तों के लिए रामलला द्वार खोल दिया गया है अगर आप भी रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो आप लोग अयोध्या जा सकते हैं रामलीला के दर्शन करने के लिए Ram Mandir Murti Kon Banaya Hai
Ram Mandir Murti Kon Banaya Hai
सूत्रों से मिली गई जानकारी के अनुसार भारत में रहने वाले इस शख्स ने बनाई रामलाल की मूर्ति ये कर्नाटका के रहने वाले लोकप्रिय मूर्तिकार में से एक माना जाता है आपको बता दें कि उनके साथ रामलला की मूर्ति बनाने में अरुण योगीराज जी है और वह मूर्ति बनाते समय उनके आंखों में चोट लग गई थी और वो इनकी परवाह न करते हुए रामलला जी की मूर्ति बनाने में विजी रहे उन्होंने जिस तरह रामलला जी की मूर्ति बनाई है भारत ही नहीं की बल्कि पूरे विदेश में उनकी बनाई गई मूर्ति की खूब तारीफ की जा रही है कौन है वह शख्स जिन्होंने रामलला जी की मूर्ति बनाई है
अरुण योगीराज ये ऐसा कलाकार है जो कई सारे सुंदर मूर्तियां बनाई है इन्होंने कई प्रसिद्ध मूर्तियां बनाई है आपको बता दे कि यह उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम और दिल्ली के इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाई है प्रतिमा मैसुल में भगवान हनुमान की लगभग 21 फूट की मूर्ति बनाई अरुण योगीराज इनको मूर्ति बनाने में एक अच्छा कलाकार भी माना जाता है तो आईए जानते हैं कि अरुण योगीराज किसे मूर्तियां बनाने के लिए सीखे हैं Ram Mandir Murti Kon Banaya Hai
अरुण योगीराज Ji Murti Banane Kinse Sikhe Hai
अरुण योगीराज मूर्ति बनाने के लिए किसे सीखे हैं उन्होंने मूर्ति बनाने के लिए अपने पिताजी से सीखा आपको बता दे उनके पिताजी भी बहुत अच्छे मूर्ति कारीगर थे हैं जो बेहद सुंदर मूर्तियां बनाते थे इसी कारण अरुण योगीराज अपने पिताजी साथ रहकर मूर्ति बनाने के लिए सीखा दरअसल अरुण योगीराज MBA की पढ़ाई कर रहे थे और उन्होंने आगे जाकर नौकरी की तलाश में थे पर वो अपने पिताजी को मूर्ति बनाते हुए देखा तो उनके साथ में काम करने लगे Ram Mandir Murti Kon Banaya Hai
अगर मेरे दिए हुए जानकारी से आप संतुष्ट है तो हमारे Tezsamay के साथ जरूर जुड़े और WhatsApp Group में