5800mAh बैटरी के साथ 180MP कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro, देखें सभी फीचर्स

Aashish Kushwaha
Aashish Kushwaha  - Founder & CEO
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor Magic 6 Pro – आप एक कैमरा फोन के लवर है तो आपको पता होगा की मार्केट में 108MP के कई फोन मौजूद है इसके साथ ही 200MP कैमरा वाला फोन भी मार्केट में मौजूद है लेकिन 180MP कैमरा वाला पूरी दुनिया में कई नहीं देखने को मिलता अब इस की कसर Honor का Magic 6 फोन पूरी करने वाला है।

Contents
Honor Magic 6 Pro Specifications & FeaturesHonor Magic 6 Pro दुनिया में पहली ऐसी कैमराHonor Magic 6 Pro में दमदार डिसप्लेHonor Magic 6 Pro की पावरफुल बैटरीHonor Magic 6 Pro RAM and ROMHonor Magic 6 Pro Launch Dateसंबंधित खबरें Nothing Phone 3 Price In India: 120W फास्ट चार्जिग के साथ 200MP कैमरा OnePlus Ace 3V Release Date: मिलेगा 12GB रैम तथा 120W फास्ट चार्जिग मात्र इतने रुपए में Vivo का सबसे बेहतरीन फोन Vivo T3 5G मिलेगा 200MP कैमरा, और शनादर फिचर्स मात्र इतने रुपए में इंडिया का अपना Lava Blaze Curve 5G फोन जबरदस्त फिचर्स और प्रीमियम लुक के साथ होगी लॉन्च बस इतने रुपए में गेमिंग लवर के लिए IQOO Z9 5G फोन हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Infinix Note 40 Pro फोन में मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए मेंHonor Magic 6 Pro Price in India

कुछ दिन पहले रेडमी ने अपनी Redmi Note 13 सीरीज में कई फोन को लॉन्च किया था जिसमे हमें 200MP का कैमरा देखने को मिलता है और अब खबर आ रही है की Honor कंपनी दुनिया का पहला 180MP कैमरा वाला स्मार्टफोन ला रही है खबर के अनुसार ऑनर कंपनी एक ऐसे फोन के उपर काम कर रही है जिसमे 180 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिलेगा यह खबर डिजिटल चैट स्टेशन पर पोस्ट की गई है जिसमे बताया जा रहा है की यह फोन Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro के नाम से लॉन्च होगा इसके साथ ही इसके फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किए गए है आइये देखते है इस फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Honor Magic 6 Pro Specifications

Honor Magic 6 Pro Specifications & Features

Honor Magic 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके है जिसके अनुसार यह फोन ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकती है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलेंगी जो 66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएँगी यदि प्रोसेसर देखे तोह लीक खबर के अनुसार इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का चिपसेट देखने को मिलेगा जो एंड्रॉयड 14 के साथ आयेंगा।

SpecificationsDetails
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3 SoC
Operating SystemMagicOS 8.0 based on Android 14
DisplayLTPO OLED
Rear CamerasTriple Camera Setup
180 MP periscope sensor
Battery5,800mAh
Dust and Water ResistanceIP68-rated
Storage and RAM Configurations12GB + 256GB
16GB + 256GB
16GB + 512GB
Prices (Approximate)CNY 4,399 (12GB + 256GB)
CNY 4,699 (16GB + 256GB)
CNY 4,999 (16GB + 512GB)
Honor Magic 6 Pro Specifications

Honor Magic 6 Pro दुनिया में पहली ऐसी कैमरा

Honor कंपनी ने लाया पूरी दुनिया भर में पहला ऐसा कैमरा सेटअप जो इससे पहले किसी ने आज तक नहीं लाया था। आपने सुना या देखा होगा कि 108MP कैमरा और 200MP कैमरा जैसे बेहतरीन कैमरा सेटअप सभी कंपनियां दे रहा था लेंकिन Honor कंपनी ने Honor Magic 6 Pro ला रहा है उसमें 180MP कैमरा सेटअप दिया है जो पूरा टेक न्यूज में ख़बर का तहलका मचा दिया है। इसका दूसरा वेरिएंट Honor Magic 6 में 50MP का मैन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस 32MP के टेलीफोटो कैमरा के साथ 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम देखने को मिलेगा।

Honor Magic 6 Pro Camera Quality
Honor Magic 6 Pro Camera Quality

Honor Magic 6 Pro में दमदार डिसप्ले

ऑनर कंपनी  द्वारा जल्द ही लॉन्च किया जाएगा Honor Magic 6 Pro में कई फीचर्स मौजूद हैं। यदि आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप डिसप्ले को भी देख लीजिए। इस Honor Magic 6 Pro में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बहुत जल्द देखने को मिलेगा।

Honor Magic 6 Pro की पावरफुल बैटरी

कंपनी यूजर की असली समस्या को देखते हुए इस Honor Magic 6 Pro Smartphone में 5800 mAh का एक पावरफुल बड़ा बैटरी दिया जाएगा, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकेगा। अगर इस स्मार्टफोन को बैटरी के हिसाब से देखा जाए तो इसका बैकअप भी अच्छा होगा जो 2 दिन तक आराम से चल जायेगा।

Honor Magic 6 Pro RAM and ROM

अगर Honor Magic 6 Pro Smartphone की बात की जाय तो कंपनी ने चीन में इसका 3 वेरिएंट लॉन्च किया है जो 12GB/256GB, 16GB/256GB तथा 16GB/512GB रैम और स्टोरेज को सपोर्ट करता है। उसी तरह यह एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि भारत में भी कुछ इसी अंदाज में पेश किया जाएगा।

Honor Magic 6 Pro Launch Date

चीन के बाद अब भारत में भी Honor Magic 6 Pro Launch हो गया है। यह एक बेहद अमेजिंग लुक वाला दुनिया का पहला 180MP कैमरा सेटअप वाला 5G Smartphone बन गया है। 11 जनवरी 2024 को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है।

Honor Magic 6 Pro Price in India

भारत में आज से 2 दिन पहले 11 जनवरी को लॉन्च किया गया यह दमदार समर्टफोन बहुत अच्छे फीचर्स के साथ आया है। उसी के अनुसार इसका भारतीय बाज़ार में 59,000 रूपये के आस पास रखा गया है। जो इस प्राइस के अनुसार ठीक ठाक हैं।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरें जानना चाहते हैं तो आप तेज़ समय वेबसाइट के ‘टेक्नोलॉजी’ पेज पर जरुर जाए यहां पूरी जानकारी आसान शब्दों में देखने को मिलता है।

सोशल मीडिया परफॉलो करें
InstagramClick Here 👈🏻
FacebookClick Here 👈🏻
WhatsAppClick Here 👈🏻
TwitterClick Here 👈🏻
TelegramClick Here 👈🏻
ThreadsClick Here 👈🏻
Official WebsiteClick Here 👈🏻
Tez Samay Social Media Page

Share This Article
By Aashish Kushwaha Founder & CEO
Follow:
नमस्कार, मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं Tez Samay का Founder और CEO हूं। मेरा टेक्नोलॉजी में रिसर्च करने और पढ़ने में बहुत रुचि है। मैंने लंबे समय तक टेक्नोलॉजी में काम करा है। लेख के माध्यम से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। अभी मैं Tez Samay और Sagar Techy पर टेक आर्टिकल पोस्ट करता हूं। यह दोनों वेबसाइट मेरा हैं इसे हमने खुद बनाया है।
Leave a comment
Tata Nexon EV XZ Plus इतनी सस्ती सोचा नहीं था.. मात्र 9 लाख़ में मिलेगी 312 KM की रेंज ! गेमिंग लवर के लिए सस्ता 5G फोन, IQOO Z9 हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर के साथ जाने कीमत Maruti Alto K10 Discount Price: मिल रहा है ₹62 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, माइलेज देखकर तो दिल खुश हो जाएगा Infinix Note 40 Pro Launch Date: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ जबरदस्त लुक मात्र इतने रुपए में मचाई मार्केट मे खलबली Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ