Sandeep Gajakas Success Story : हेलो मित्रों आपने अपने जीवन में बहुत ऐसे बिजनेसमैन सफलताओं की कहानी सुनी या पढ़ी होगी लेकिन हम जिस शख्स की बात करने वाले हैं वह जीरो से हीरो बनकर दुनिया के लिए मिसाल साबित हुआ जिन्होंने मात्र कुछ ही समय में एक छोटा वर्कशॉप को करोड़ों की कंपनी में बना कर दिखा दिया हां आप सही सुन रहे हैं हम बात करें Sandeep Gajakas के जिन्होंने जूते पोलिश करके करोड़ों की कंपनी बना दिया आईए जानते हैं उनके बारे में पूरी जीवन की सच्चाई इन्होंने कैसे करोड़ की कंपनी खड़ा करदी
आपको विश्वास नहीं होगा की कोई जूते पॉलिसी करके भी करोड़ों की कंपनी बना सकती है लेकिन हम ऐसे बिजनेसमैन के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने कुछ ही समय में करोड़ों की कंपनी खड़ा करदी हम में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो जूते पोलिश काम को छोटा काम समझते हैं किसी सफल बिजनेसमैन का कहना है कोई भी काम छोटा नहीं होता इस कहानी को साबित करके दिखाया है Sandeep Gajakas ने आईए जानते हैं
हम बात कर रहे हैं Sandeep Gajakas के जिन्होंने भारत की पहली shoe laundry कंपनी बनाए हैं जिसमें उनकी कंपनी जूते साफ करके पैसा कमाए करती है और जूते बनाकर भी इस आर्टिकल में आप Sandeep Gajakas success Story के बारे मे जानने वाले है संदीप ने जूते पुलिस करते हुए किस तरह से करोड़ों की कंपनी बनाई है
कैसे हुई Sandeep Gajakas Success Story की शुरुआत
Sandeep Gajakas भारत के मुंबई के रहने वाले हैं ये एक गरीब घर से ताल्लुक रखते हैं संदीप इंजीनियरिंग की डिग्री लिए हुए हैं संदीप ने अपने इंजीनियरिंग पूरा करने के बाद विदेश मैं काम करना चाहते थे पर जिस साल संदीप विदेश जाना चाहते थे इस साल अमेरिका में 9/11 का हादसा हो गया था इसके बाद संदीप ने विदेश जाने का प्लान कैंसिल कर दिया
विदेश जाने का प्लान कैंसिल करने के बाद उन्होंने कुछ काम शुरू करने का निर्णय लिया इसके बाद उन्होंने पैसे की बचत करना शुरू किया उन्होंने सिर्फ 12000 से “The Shoe Laundry” की कंपनी शुरुआत की संदीप ने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए अपना घर चुना उन्होंने अपने घर के बाथरूम को तुड़वाकर दुकान बना दिया ताकि संदीप अपना बिजनेस शुरू कर सके
शुरू में संदीप ने अपने दोस्तों के जूते साफ करके उन्हें लौटा दी इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्त के पुराने जूते को मरम्मत करके उन्हें लौटा दिया संदीप के दोस्तों को उनका काम बहुत अच्छा लगा जिसके कारण संदीप को शुरुआत के समय में आत्मविश्वास इस बिजनेस को लेकर बढ़ गया उन्होंने इस काम को जारी रखा
Sandeep Gajakas के घर वाले खुश नहीं थे
संदीप ने जब इस काम को शुरू किया तब उनके घर वाले बिल्कुल भी इस काम से खुश नहीं थे क्योंकि संदीप ने इंजीनियरिंग करने के बाद जूते पॉलिश करने का काम शुरू कर दिया था कौन से माता-पिता अपने बेटे को इंजीनियरिंग करवाने के बाद जूते पोलिश करते हुए देखना चाहेगा इसी कारण से उनके घर वाले खुश नहीं थे
इन सब चीजों क बावजूद भी अपने जूते सफाई का काम नहीं छोड़ा उन्हें शुरुआत में कई लोगों ने नीचा दिखाने का कोशिश किया की की इंजीनियरिंग करने के बाद कोई नौकरी नहीं मिला इसके बावजूद भी संदीप ने अपने बिजनेस को जारी रखा और लगातार अपने काम को आगे बढ़ते गए
“The Shoe Laundry” कंपनी आज बन चुकी है करोड़ों की कंपनी
संदीप ने अपने इस “The Shoe Laundry” कंपनी को 2003 मे स्थापना किया पर आज उनकी या कंपनी करोड़ों की बन चुकी है संदीप ने शुरुआत से ही अपनी मेहनत को जारी रखा एवं अपनी इस कंपनी को फ्रेंचाइजी पूरी दुनिया में देते हैं जिससे उनका टर्नओवर करोड़ों में पहुंच चुका इसके अलावा उनके कंपनी के फ्रेंचाइजी भारत के 10 अलग अलग राज्यों में पहुंच चुकी है
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि किसी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए और किसी के बातों पर ध्यान भी देना नहीं चाहिए हमें विश्वास के साथ अपना काम करना चाहिए एक दिन ऐसा करके दिखाएंगे आपके ऊपर हंसने वाले खुद आपके लिए तालियां बजाएंगे|
Sandeep Gajakas Success Story interview
हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दिया गया जानकारी आपको अच्छा लगा होगा इस लेख में हमने आपको Sandeep Gajakas Success Story जानकारी दिया है अगर आप लोग इसी प्रकार के सफलता की कहानी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे tezsamay.com के साथ जरूर जुड़े
सोशल मीडिया पर तेज समय को फॉलो करें तेज खबरें तेजी से जानने के लिए
सोशल मीडिया | फॉलो करे |
---|---|
क्लिक करें 👈 | |
क्लिक करें 👈 | |
official website | क्लिक करें 👈 |